
लॉन्ग ड्राइव पे चल... चल... चल
लॉन्ग ड्राइव पे चल... चल... चल
लॉन्ग ड्राइव पे चल मेरे नाल सोनिये
लॉन्ग ड्राइव पे चल... चल... चल।
लॉन्ग ड्राइव पर जाने का शौक हर किसी को होता है इसलिए तो इस पर अब गाना भी बन चुका है जो काफी हिट रहा था। यूथ कपल्स का प्यार तो बिना लॉन्ग ड्राइव के आगे ही नहीं बढ़ता। जिस कारण हर फिल्म में एक लॉन्ग ड्राइव का सीन जरूर होता है और हर कोई सप्ताह में एक बार ना एक बार लॉन्ग ड्राइव पर जरूर जाता है।
लॉन्ग ड्राइव सुनते ही हर किसी का मन रोमांचित हो उठता है, क्योंकि उसमें ...मस्ती..मौज..टाइमपास... हर चीज होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वह शख्स कौन था जिसने सबसे पहला लॉन्ग ड्राइव की थी?
नहीं...।
तो फिर यह अफसोस की बात है। क्योंकि दुनिया की पहली लॉन्ग ड्राइव के साथ काफी सारे रोमांचक फैक्ट्स जुड़े हुए हैं। जिसके कारण ही माना जाता है लॉन्ग ड्राइव में अब तक रोमांच आता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि दुनिया की पहली लॉन्ग ड्राइव किसने की थी और कब की थी।
Read More: दुनिया की इन 5 जगहों को घूमने के लिए चाहिए मात्र 15 मिनट

आप जानकर हैरान हो जाएंगी क्योंकि दुनिया की पहली लॉन्ग ड्राइव पर जाने का श्रेय एक महिला को जाता है। दुनिया की पहली और लंबी लॉन्ग ड्राइव पर जाने का रिकॉर्ड ऑटोमोबाइल आविष्कारक की पत्नी बर्था बेंज के नाम है। जिन्होंने अपनी कार से सबसे पहले लंबी दूरी की सड़क यात्रा की थी। बर्था बेंज़ ने 1888 में लंबी दूरी वाली दुनिया की पहली सड़क यात्रा की थी। यह ट्रेवल उन्होंने अपने अपने बेटों(Richard and Eugen) के साथ पूरी की थी।
यह विडियो भी देखें
Read More: शिल्पा शेट्टी के मालदीव के ये 2 किस्से उनके फैंस हमेशा याद रहेंगे

बर्था ने यह यात्रा अपने पति कार्ल को बिना बताए की थी। दरअसल बर्था ने वाहन की क्षमता साबित करने के लिए 180 किलोमीटर लंबी यात्रा की थी। ईंधन के लिए बर्था एक केमिस्ट शॉप पर रुकी थीं जिसके चलते उसे 'दुनिया का पहला पेट्रोल पंप' कहा गया।

मर्सिडीज-बेंज की मोटरवेगन से बर्था पर पहली लॉन्ग ड्राइव गईं थीं। बर्था बेंज ने पति द्वारा पेटेंट कराई मोटरवैगन नंबर 3 से यह यात्रा की थी जिसकी रफ्तार 16किमी/घंटा की थी। बर्था बेंज की इस लॉन्ग ड्राइव को पति कार्ल बेंज की खोज का प्रचार करना भी माना जाता है क्योंकि उनकी इसी लॉन्ग ड्राइव के बाद मर्सिडीज-बेंज ने बड़ी सफलता हासिल की थी।

बर्था बेंज ने जिस रास्ते से दुनिया की पहली लॉन्ग ड्राइव की थी उसे बर्था बेंज मेमोरियल रूट कहते हैं। इस रास्ते को यह नाम 2008 में दिया गया था। अगली बार आप जब भी लॉन्ग ड्राइव पर जाएं तो दुनिया की इस पहली लॉन्ग ड्राइव को एक बार जरूर याद कर लें।
All Image Courtesy @ daimler
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।