कल मेघा अपनी कार से दिल्ली आ रही थी। लेकिन गुड़गांव में कुछ मनचलों ने उसका पीछा किया। वो तो अच्छा हुआ कि वो दिल्ली एंट्री कर चुकी थी और उसके दोस्त वहीं गुड़गांव में ही रहती थी। इससे उन्होंने अपने दोस्तों को फोन कर दिया जिससे उसके दोस्त उसे लेने अपनी-अपनी गाड़ी से रास्ते में निकल पड़े और आधे रास्ते में ही उसे मिल गए। समय पर आए आइडिया से वो एक आने वाली अनचाही स्थिति से बच गई। मेघा की तरह कई लड़कियां ऐसे ही हाइवे और सुनसान रास्ते में stalking की शिकार होती हैं और उसे नजरअंदाज कर देती हैं जिससे वो एक खतरनाक स्थिति में फंस जाती हैं। जबकि ऐसी स्थिति में ये चीजें करनी चाहिए।
1याद रखें स्टेट कोड और Call करें 100

ऐसी situation में सबसे पहली thought दिमाग में पुलिस को Call करने की आनी चाहिए। पुलिस का नम्बर होता है 100. अगर आप highway cross कर रही हैं तो ध्यान में रखें कि आप कौन से स्टेट में हैं। फिर स्टेट कोड के साथ 100 नम्बर डायल करें। जैसे कि आप गुड़गांव में है तो आपको याद रहना चाहिए कि गुड़गांव हरियाणा में आता है इसलिए वहां आप 0124-100 पर Call करेंगी वहीं अगर आप हिसार में होंगी तो 01662-100 पर कॉल करेंगी।
2दोस्त या रिश्तेदारों को कॉल करें

ये सोच कर नजरअंदाज ना करें कि अभी तो दिन का समय है। तुरंत उस रास्ते में रहने वाले किसी दोस्त या रिश्तेदार को कॉल करें। अगर उस रास्ते में कोई नहीं रहता तो अपने किसी दोस्त को कॉल कर लें और उन्हें लाइन में ले लें। इससे कम से कम इन्हें ये तो पता चल जाएगा कि आप कहां हो और कोई भी अनचाही स्थिति आने पर किसी को तो पता होगा कि आफके साथ ऐसा हुआ है।
3गाड़ी की स्पीड बढ़ायें

गलती से भी रुकें मत। यहां हिम्मत दिखाने की जरूरत नहीं है बल्कि अक्ल से काम लीजिए और गाड़ी की स्पीड बनाये रखिए। गलती से भी गाड़ी रोकिएगा नहीं। क्योंकि आप अकेली ऐसी स्थिति का सामना नहीं कर सकते।
4गाड़ी में हथियार रखें

हाइवे में गाड़ी से जाने से पहले गाड़ी में हमेशा अपने पास कोई ना कोई हथियार जरूर रखें। क्योंकि ऐसी स्थिति में अगर कोई आपको हेल्प नहीं मिलती है तो ये हथियार आपकी काफी मदद कर सकती है। अगर हथियार चलाने की जरूरत भी आ पड़े तो हथियार जरूर चलायें। क्योंकि इससे आपका पीछा कर रहे शख्स को पता चल जाएगा कि आप निहत्थी नहीं है और अगर उसने कुछ बुरा करने की कोशिश की तो उसकी भी जान जा सकती है।
5रास्ते में मिलट्री फोर्सेस को देखते जाएं

ऐसे समय में डरने से और रोने से काम नहीं चलेगा। इस समय दिमाग से काम लीजिए और शांत रहें। गाड़ी चलाते हुए हाइवे के दोनों तरफ मिलट्री फोर्सेस, CRPF और ITBP को भी खोजते जाएं। इससे आप किसी भी अनजाने खतरे से बच सकते हैं।