अगर आप सिंगापुर जा रही हैं तो आप वहां के गार्डन जरुर घूमकर आएं। ये 5 गार्डन ऐसे में जिनती खूबसूरती दुनियाभर में मशहूर है। इतना ही नहीं हनीमून कपल यहां फोटोशूट भी करवाते हैं। सिंगापुर साफ-सफाई और वहां की खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन आप अगर पहली बार सिंगापुर घूमने जा रही हैं तो आपको वहां की सारी जगहों के बारे में पता होना चाहिए। सिंगापुर में एक दो नहीं बल्कि ऐसे कई गार्डन हैं जिन्हें देखते के लिए खासकर पर टूरिस्ट विदेशों से आते हैं। वहां जाना, घूमना और रहना आपके लिए तब तक बेहतर नहीं होगा जब तक आप वहां के गार्डन नहीं घूमेंगी तो आप आप सिंगापुर के गार्डन के बारे में जानिए कि कौन सा गार्डन वहां पर क्यों फेमस है।
गार्डन बाय द बे
सिंगापुर में गार्डन बाय द बे सुपर पार्क के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप यहां जाना चाहती हैं तो आपको बता दें कि ये सिंगापुर में मरीना बीच के पास ही है। ये गार्डन ताड़ के पेड़ों से भरा है रात को यहां पर इतनी खूबसूरत लाइटिंग होती है कि आप अगर अपने पार्टनर के साथ यहां जा रही हैं तो आपको हाथों में हाथ डालें उनके साथ वॉक करने में बड़ा मज़ा आएगा। फोटो और सेल्फी के लिए तो ये पार्क परफेक्ट है ही लेकिन गार्डन बाय द बे में घूमने का जो एक्सपीरिंस आपको होगा वो आपको ज़िंदगी भर याद जरुर रहेगा।
Read more: शॉपिंग के लिए दुनिया के सबसे मशहूर देश कौन से हैं?
बोटेनिक गार्डन
सिंगापुर का बोटेनिक गार्डन लगभग 150 साल पुराना है और यहां पर सिर्फ लोकल लोग ही नहीं बल्कि हर रोज़ हज़ारो विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं। ये गार्डन सिगापुर के ऑर्केट रोड शोपिंग डिस्ट्रिक के पास है। गार्डन के अंदर कई एंटरटेनमेंट इवेंट्स भी होते हैं। इसे इवेंट के ज़रिए दुनिया से हर मशहूर प्लांट की हिस्ट्री के बारे में भी बताया जाता है। ये ऐसा बोटेनिक गार्डन हैं जहां पर दुनियाभर के सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। कुछ साल पहले इसे UNESCO ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर 39th सेशन में वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी में रखा।
Read more: करीना और अमृता की तरह आप भी अपनी बेस्ट बडी के साथ करें सिंगापुर में हैंगआउट
मर्लायन पार्क
सिंगापुर का मार्लायन पार्क सिंगापुर की पहचान है। यहां पर सिंगापुर के नेशनल सिंबल मर्लायन की 28 फीट की ऊंची मुर्ति भी बनी है। अगर आप सिंगापुर घूमने गयी और आपने शेर के मुंह और मछली के शरीर से बनी इम मार्लयान मुर्ति के पास खड़े होकर सेल्फी नहीं क्लिक की तो आपकी ये यात्रा अधूरी ही रह जाएगी। यहां से आपको मरीना बीच का खूबसूरत नज़ारा भी देखने को मिलेगा जिसे देखकर आपका दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा।
Read more: फैमिली के साथ इन छुट्टियों में मचाना है धमाल तो इन डेस्टिनेशन्स पर जरूर जाएं
बुटीक बातोका टाउन पार्क
बुटीक बातोका टाउन पार्क सिंगापुर में कपल्स के लिए काफी फेमस है। यहां पर प्री वेडिंग शूट और हनीमून फोटोशूट करवाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ये गार्डन जिआओ गिलिन लेक के आगे बने दिलकश घने झुरमुटों से घिरे गार्डन में जब एक दूसरे का हाथ थामे घूम रहे हों, तो दिल खुश हो जाता है।
आप अगर अपने हनीमून पर सिंगापुर जा रही हैं तो आप यहां पर अपना रोमांटिक फोटोशूट करवाना ना भूलें इतना ही नहीं इस गार्डन की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है क्योंकि यहां पर आप जहां चाहें वहां खड़ी होकर सेल्फी ले सकती हैं और उसके आसपास का नज़ारा आपकी सेल्फी को मेमोरेबल बना देगा।