herzindagi
image

One Day Trip: शिरडी मंदिर के आसपास में स्थित हैं ये शानदार जगहें, वीकेंड में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Best Places Near Shirdi Temple: मानसून की वजह से कई लोग महाराष्ट्र घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी शिरडी साईं मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो मंदिर के आसपास में स्थित इन शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 18:54 IST

One Day Trip Near Shirdi Sai Baba Temple: महाराष्ट्र देश का एक प्रमुख राज्य और खूबसूरत राज्य है। यह देश का एक ऐसा राज्य है, जो कई शानदार, खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी पूरे विश्व में प्रसिद्ध माना जाता है। महाराष्ट्र में स्थित शिरडी साईं मंदिर लाखों हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। हर महीने हजारों श्रद्धालु अपनी-अपनी मुरादें लेकर शिरडी मंदिर पहुंचते हैं। भक्त जब शिरडी मंदिर पहुंचते हैं, तो सिर्फ मंदिर दर्शन करने की वापस चले जाते हैं और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको शिरडी साईं मंदिर के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अकोले (Akole maharashtra)

शिरडी साईं मंदिर से करीब 64 किमी की दूरी पर स्थित अकोले एक खूबसूरत पर्यटन केंद्र माना जाता है। यह मनमोहक पर्यटन स्थल महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पड़ता है। अकोले को साईं मंदिर के आसपास छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
अकोले को सह्याद्री पर्वतमाला का हिस्सा है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। अकोले में स्थित हरिश्चंद्रगढ़, कलसुबाई (महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी), भंडारदरा बांध और संधान घाटी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अकोले अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

  • दूरी- शिरडी साईं मंदिर से अकोले की दूरी करीब 64 किमी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली वाले वीकेंड में ऋषिकेश से करीब 65 किमी दूर स्थित इस हसीन जगह घूम आएं, नहीं आएगा ज्यादा खर्च

नासिक (Nashik)

Nashik

शिरडी साईं मंदिर के आसपास में स्थित किसी सबसे बड़े और खूबसूरत शहर में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नासिक का ही नाम लेते हैं। नासिक, महाराष्ट्र का एक प्रमुख शहर के साथ धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
नासिक में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-त्र्यंबकेश्वर मंदिर, कालाराम मंदिर, पांडव लेनी गुफाएं, सुला वाइनयार्ड्स, अंजनेरी हिल और गोदावरी नदी शामिल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि नासिक में हर 12 साल बाद कुंभ मेले का आयोजन होता है।

  • दूरी- शिरडी साईं मंदिर से नासिक की दूरी करीब 92 किमी है।

इगतपुरी (Igatpuri)

Igatpuri

शिरडी साईं मंदिर के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले इगतपुरी का ही नाम लेते हैं। इगतपुरी, महाराष्ट्र का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है, जो नासिक जिले में पड़ता है।
इगतपुरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। मानसून में इगतपुरी की खूबसूरती चरम पर होती है।  इगतपुरी में आप कलसुबाई चोटी, त्रिंगलवाड़ी किला, विपश्यना केंद्र, भटसा नदी घाटी और कैमल वैली जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- शिरडी साईं मंदिर से इगतपुरी की दूरी करीब 121 किमी है।

इसे भी पढ़ें: जुलाई में पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेहतरीन रोमांटिक जगहें, जल्दी से ट्रिप प्लान कर लीजिए

कलसुबाई हरिश्चंद्रगड सैंक्चुअरी (Kalsubai Harishchandragad Sanctuary)

Kalsubai Harishchandragad Sanctuary

अगर आप शिरडी साईं मंदिर के दर्शन के बाद प्रकृति के बीच में घूमना पसंद करना चाहते हैं, तो फिर आपको कलसुबाई हरिश्चंद्रगड सैंक्चुअरी पहुंच जाना चाहिए। इस सैंक्चुअरी को सह्याद्री पर्वत श्रृंखला का हिस्सा माना जाता है और महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी भी इसी सैंक्चुअरी में मौजूद है। यहां आप जैव विविधता के साथ-साथ कई विलुप्त जानवरों को करीब से देख सकते हैं। हरिश्चंद्रगढ़ सैंक्चुअरी को प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन के केंद्र माना जाता है।

  • दूरी-शिरडी साईं मंदिर से हरिश्चंद्रगढ़ सैंक्चुअरी की दूरी करीब 115 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,euttaranchal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।