herzindagi
less crowded places to visit in december during snowfall season

दिसंबर में कहां होती है पर्यटकों की कम भीड़? बर्फ का नजारा देखने जा रहे लोग जान लें

पहाड़ों पर कम भीड़ वाली जगहें खोज रहे हैं, तो ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाएं, जो ज्यादा ऊंचाई पर हो। अक्सर लोग कम ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फ का नजारा देखने के बाद वहीं पर रुक जाते हैं, जिससे भीड़ उन जगहों पर बढ़ जाती है।
Editorial
Updated:- 2024-12-13, 14:30 IST

भारत में पहाड़ों पर बर्फ गिरने की खबर सुनते हैं, लोग यहां जाने की तैयारी करने लग जाते हैं। स्नोफॉल होते ही सोशल मीडिया बर्फबारी की तस्वीरें और वीडियो से भर जाता है। ऐसे में लोग बर्फ का सुंदर नजारा देखने के बाद खुद को यहां जाने से रोक नहीं पाते और ज्यादा से ज्यादा पर्यटक बर्फ से खेलने के लिए निकल पड़ते हैं। लेकिन यही भीड़ आपके ट्रिप को खराब कर देती है। क्योंकि, घंटों तक आपको ट्रैफिक में फंसना पड़ जाता है। सर्दियों में क्रिसमस और नए साल के समय इन बर्फ वाली जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है। वैसे तो रोमांटिक वातावरण और तस्वीरों के लिए यह जगहें परफेक्ट मानी जाती हैं, लेकिन अगर हर जगह आपको बस भीड़ ही मिलेगी, तो आप अच्छी तस्वीरें कैसे करेंगे। ऐसे लोगों के लिए हम कुछ खास जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको कम भीड़ देखने को मिलेगी।

लाचुंग

less crowded places to visit in december during snowfall season12

अक्सर लोग बर्फ का नजारा देखने के लिए शिमला, मनाली और कश्मीर जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन आप लाचुंग जाने का प्लान बनाएं। सिक्किम में लाचुंग भी स्नोफॉल के लिए बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है। सर्दियों के मौसम में हिमालय पहाड़ बर्फ से पूरी तरह से ढक जाता है। सिक्किम में नाथुला पास में आपको बर्फ देखने को मिलेगी और यहां ज्यादा भीड़ भी कम होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिमला-मनाली जैसी जगहों पर बर्फ का नजारा देखने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Christmas Travel Tips: पहाड़ों में जा रहे हैं क्रिसमस सेलिब्रेट करने, तो इन ट्रैवल टिप्स को भूलकर भी इग्नोर न करें

जुब्बड़हट्टी

less crowded places to visit in december during snowfall season1

अगर आप शिमला के आस-पास किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां पर्यटक ना मिले, तो आप जुब्बड़हट्टी जाने का प्लान बना सकते हैं। यह शिमला से मात्र 1 घंटे की दूरी पर है। बर्फ गिरने की वजह से लोग शिमला में ही नजारा देखना पसंद करते हैं, इसलिए जुब्बड़हट्टी में आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी। यहां आप अपने परिवार और पार्टनर के साथ घंटो तक बर्फ में खेल सकते हैं। साथ ही ज्यादा लोग नहीं आने की वजह से तस्वीरें भी अच्छी आएंगी। यह क्रिसमस पर घूमने के लिए सबसे अच्छे हिल स्टेशन में से एक है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- IRCTC ने कर दिया है क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज लाइव, मुंबई वाले पहले ही बुक कर लें टिकट

गुलाबा

less crowded places to visit in december during snowfall season2

मनाली के आसपास अगर कम भीड़ वाली जगह ढूंढ रहे हैं, तो आप गुलाबा जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली से 25 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह पर आपको पर्यटक कम दिखेंगे। इसलिए आप बर्फ में सुकून से खेल सकते हैं। इस हिल स्टेशन का नाम कश्मीर के राजा गुलाब सिंह के नाम पर रखा गया है। इस जगह को लोग बर्फ से जुड़े खेतों के नाम से भी बुलाते हैं। यहां आप ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।