herzindagi
image

इस वक्त बर्फ से ढकी है जंस्कार घाटी, पहली बार जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जंस्कार घाटी को एक्सप्लोर करें। यहां पर आपको काफी मजा आने वाला है, लेकिन जाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
Editorial
Updated:- 2025-01-06, 18:02 IST

सर्दियों में अक्सर हमारा कहीं बाहर घूमने का मन करता है। इस मौसम में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर ही जाना पसंद करते हैं खासकर ठंडी जगहों पर। आप यकीनन हिमाचल, उत्तराखंड या समुद्र तट पर जाते हैं, लेकिन अगर आपका बजट अच्छा है तो इस बार जंस्कार घाटी को एक्सप्लोर करें। 

जंस्कार घाटी, लद्दाख की एक अद्भुत और खूबसूरत जगह है, जो अपनीशांत वादियों, बर्फ से ढके पहाड़ों और अनूठे अनुभवों के लिए जानी जाती है। सर्दियों के मौसम में यह घाटी एक जादुई रूप ले लेती है, जहां हर तरफ बर्फ की चादर बिछी होती है। 

खासकर अगर आप पहली बार यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह एक्सपीरियंस आपकी लाइफ का यादगार हिस्सा बन सकता है। हालांकि, जंस्कार घाटी की ट्रिप जितनी रोमांचक और खूबसूरत है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है। 

यहां के सर्द मौसम, रास्ते और ऊंचाई के इफेक्ट को ध्यान में रखते हुए खास तैयारी करना बेहद जरूरी है। तो आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं यहां पर जाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

हेल्थ और फिटनेस पर ध्यान दें

How to travel to Zanskar

ठंडे मौसम और ऊंचाई की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, इसलिए ट्रैक पर जाने से पहले अपने हेल्थ की जांच करवा लें।

इसे जरूर पढ़ें- इन टूर पैकेज का बजट देखा आपने? 20 हजार के अंदर मिल रहा है कई जगहों पर घूमने का मौका

एक्सरसाइज करें- ट्रिप से पहले नियमित रूप से कसरत करें, ताकि आपकी सहनशक्ति बेहतर हो।

ऊंचाई की तैयारी करें- हाई एल्टीट्यूड पर चलने की प्रैक्टिस करें।

मेडिकल किट साथ रखें- ऊंचाई की बीमारी से बचने के लिए जरूरी दवाइयां साथ रखें। 

ट्रिप का सही वक्त चुनें

जंस्कार घाटी का सर्दियों में खास बन जाती है। दिसंबर से फरवरी के बीच घाटी पूरी तरह से बर्फ से ढकी होती है। इस वक्त जाने से बचें, क्योंकि यहां पर जाम मिल सकता है। साथ ही, इस वक्त ज्यादातर लोग इस जगह को एक्सप्लोर करते हैं।

इसलिए बहुत ही ध्यान से जाएं और पहले चीजों को पहले से ही बुक कर लें। हालांकि, मौसम ठंडा हो सकता है, इसलिए इस दौरान यात्रा के लिए आपको अच्छी तैयारी करनी होगी।   

मौसम और तापमान का ध्यान रखें

How to travel to Zanskar in hindi

सर्दियों में जंस्कार घाटी का तापमान -20 डिग्री से -30 डिग्री तक गिर सकता है। इसलिए आपके लिए बर्फीले रास्तों और ठंडी हवाओं के बीच ट्रिप करना आसान नहीं होता। इसलिए ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, थर्मल इनरवियर, जैकेट, दस्ताने, ऊनी मोज़े और वाटरप्रूफ जूते साथ रखें।  

जरूरी सामान की लिस्ट बनाएं

  • आप लेयरिंग के लिए एक्स्ट्रा कपड़े रखें जैसे- थर्मल इनर, स्वेटर और वाटरप्रूफ जैकेट। साथ ही, जूतों को भी ज्यादा रखें, ताकि अगर जूते गीले हों तो बदले जा सकें।
  • कपड़े के साथ-साथ खाने-पीने पर भी ध्यान दें, क्योंकि खाना-पीना इस जगह पर महंगा हो सकता है। इसलिए आप जरूरी चीजें और खराब न होने वाला सामान रखें।
  • चीजों से याद आया की आप इलेक्ट्रॉनिक सामान भी साथ रखें जैसे- आपको पावर बैंक या मोबाइल के चार्जर साथ रखें। अगर हो सके तो इलेक्ट्रॉनिक गैस यानी इंडक्शन भी साथ रखें।
  • सामान के साथ आप स्किन केयर रूटीन का सामान भी रखें जैसे- सनस्क्रीन, लिप बाम और धूप से बचने के लिए चश्मा वगैराह आदि साथ रखें। 

ट्रांसपोर्ट और ठहरने का प्लान बनाएं

जंस्कार तक कैसे पहुंचें?

सर्दियों में सड़कें बर्फ से ढकी होती हैं, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो सकता है। आप लेह से हवाई यात्रा करके ट्रिप शुरू कर सकते हैं।

ठहरने के ऑप्शन

जंस्कार घाटी में होमस्टे और कैंपिंग की सुविधा उपलब्ध होती है। स्थानीय होमस्टे में रहने से न केवल ठहरने का खर्च कम होगा, बल्कि स्थानीय जीवनशैली को भी करीब से जानने का मौका मिलेगा।  

इसे जरूर पढ़ें- Namo Bharat Train: दिल्ली से किन स्टेशन तक कर पाएंगे नमो भारत ट्रेन से यात्रा, जानें क्या है टिकट प्राइस

इन बातों का रखें ध्यान

How to travel to Zanskar tips for solo

  • चादर ट्रेक या अन्य ऊंचाई वाले रास्तों पर अकेले जाने की कोशिश न करें। अनुभवी गाइड के साथ ट्रिप करना सुरक्षित रहेगा।
  • इसके अलावा, पर्यावरण को साफ रखें और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। अगर आप ठंड या ऊंचाई की वजह से बेकार महसूस करें, तो तुरंत नीचे उतरें। 

एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए करें ये काम 

  • जंस्कार घाटी में रहने वाले बौद्ध समुदाय की संस्कृति, खाने-पीने और रीति-रिवाजों का एक्सपीरियंस लें।
  • घाटी की सुंदरता को कैमरे में कैद करें, लेकिन स्थानीय लोगों की अनुमति लेकर ही उनकी तस्वीरें लें।
  • यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण आपके मन को सुकून देगा। 

इस तरह आप अपनी पहली ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)   

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।