लैंसडाउन से करीब 100 किमी के आसपास में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन, क्या आप एक्सप्लोर करना चाहेंगी?

Lansdowne Travel: लैंसडाउन उत्तराखंड का एक प्रमुख हिल स्टेशन है, लेकिन आजकल अक्सर यहां भीड़ होती है। अगर आप भी लैंसडाउन की भीड़-भाड़ से दूर घूमना चाहते हैं, तो आसपास में स्थित इन शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
image

Hill Stations Near Lansdowne: राजधानी दिल्ली से करीब 276 किमी दूर स्थित लैंसडाउन उत्तराखंड का एक प्रमुख हिल स्टेशन है। कहा जाता है कि लैंसडाउन को अंग्रेजों द्वारा राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र की देखभाल के लिए बसाया गया था।

दिल्ली एनसीआर के पास में होने के चलते लैंसडाउन में अमूमन पर्यटकों की भीड़ रहती है, इसलिए कई लोग आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन्स की तलाश करते रहते हैं, ताकि सुकून का पल बिता सकें।

इस आर्टिकल में हम आपको लैंसडाउन से करीब 100 किमी के आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। गर्मियों में छुट्टियां बिताने आप ही पहुंच जाएं।

घनसाली (Why Ghansali Is Famous)

Why Ghansali Is Famous

लैंसडाउन के आसपास में स्थित किसी खूबसूरत, मनमोहक और शांत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले घनसाली ही पहुंचते हैं। टिहरी गढ़वाल जिले में घनसाली एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां बहुत कम पर्यटक ही पहुंचते हैं।

घनसाली के शांत और शुद्ध वातावरण में आप अपनों के साथ यादगार और हसीन पल बिता सकते हैं। गर्मी के मौसम में यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती हैं, जो आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकती हैं। घनसाली की वादियों में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-लैंसडाउन से घनसाली की दूरी करीब 58 किमी है।

सतपुली हिल्स (Satpuli hills)

Satpuli hills

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित सतपुली हिल्स एक छुपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है। सतपुली को खासकर, प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह कोटद्वार से लगभग 50 किमी दूर है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने सतपुली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां के शांत और शुद्ध वातावरण में अपनों के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। सतपुली में आप सतपुली सैन, बूल्ला तालाब और धौंरिघोरा जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-लैंसडाउन से सतपुली हिल्स की दूरी करीब 32 किमी है।

रिखणीखाल (Rikhnikhal)

Rikhnikhal

समुद्र तल से करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित रिखणीखाल एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है, जो कॉर्बेट नेशनल पार्क से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

रिखणीखाल अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए खूब जाना जाता है। रिखणीखाल के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, इसलिए यहां भीड़ भीबहुत कम देखी जाती है। रिखणीखाल की वादियों में आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-लैंसडाउन से रिखणीखाल की दूरी करीब 58 किमी है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

लैंसडाउन से करीब 100 किमी के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-लैंसडाउन से करीब 56 किमी दूर स्थित एकेश्वर, 45 किमी दूर स्थित अमोठा और करीब 39 किमी दूर स्थित कोटद्वार को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@herzindagi,res.cloudinary.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP