फादर्स डे पर घूमने का प्लान है, तो 6 हजार के अंदर इन खूबसूरत जगहों पर घूम आएं

Father's Day Trip: इस साल 15 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। पिता को समर्पित यह दिन हर बच्चे के लिए एक खास दिन होता है। पिता को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो उत्तराखंड की इन शानदार जगहों पर उनके साथ घूमने पहुंच जाएं।
image

Where To Go On Father's Day In Uttarakhand: 'नसीब वाले होते हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है...जिद भी पूरी होती है, अगर पिता का साथ होता है'। जी हां, किसी भी बच्चे के जीवन में उम्र भर पिता का साथ होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। इसलिए कई लोगों के लिए उनके पिता ही जीवन के सबसे बड़े हीरो होते हैं।

फादर्स डे एक ऐसा ही खास दिन होता है, जो पिता को समर्पित होता है। इस साल 15 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस खास मौके पर कई लोग पापा को सरप्राइज पार्टी देते हैं, तो कई खूबसूरत और शांत जगहों पर घूमने पहुंच जाते हैं।

अगर आप भी फादर्स डे के मौके पर प्यारे पापा के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको उत्तराखंड की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिल्ली से महज 6 हजार रुपये के अंदर घूमकर वापस आ सकते हैं।

पापा के सात मसूरी घूम आएं

mussoorie hill station

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मसूरी एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। दिल्ली वाले अक्सर यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में आप भी फादर्स डे के मौके पर अपने प्यारे पिता के साथ मसूरी में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
मसूरी में करीब 1000 रुपये में कमरे आसानी से मिल जाते हैं। 100-200 रुपये में पेट भर खाना भी खा सकते हैं। इसके अलावा 500 रुपये में स्कूटी रेंट पर लेकर पापा के साथ पूरे मसूरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मसूरी में आप कैम्पटी फॉल से लेकर कंपनी गार्डन और गन हिल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:लैंसडाउन से करीब 100 किमी के आसपास में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन, क्या आप एक्सप्लोर करना चाहेंगी?

नैनीताल हिल स्टेशन घूम आएं

nainital hill station

दिल्ली-एनसीआर से करीब 300 किमी की दूरी पर स्थित नैनीताल, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। पिता के साथ घूमने के लिए नैनीताल को बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।
नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता से लेकर शांत और शुद्ध वातावरण आपके पिता को खूब पसंद आएगा। नैनीताल में कमरे से लेकर घूमने और खाने-पीने के लिए 6 हजार काफी है। 6 हजार में आप नैनीताल में 2 दिन आराम से पिता के साथ घूम सकते हैं। नैनी झील में पिता के साथ बोटिंग भी कर सकते हैं।

चकराता हिल स्टेशन घूम आएं

chakrata hill stataion

दिल्ली से चकराता हिल स्टेशन भी आप आसानी से 6 हजार रुपये के अंदर घूमकर वापस आ सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली से देहरादून के ट्रेन पकड़ लीजिए और देहरादून से बस लेकर चकराता पहुंच जाए। ट्रेन का किराया (स्लीपर कोच) 400-500 रुपये के बीच में और देहरादून से चकराता बस का किराया 100 रुपये के आसपास होता है।

चकराता की प्राकृतिक सुंदरता आपके पापा को खूब पसंद आएगी। चकराता में आप टाइगर फॉल्स, बुधेर गुफाएं, देवबन और चिलमिरी नेक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मनाली से करीब 13 किमी दूर स्थित स्वर्ग है यह अद्भुत गांव, खूबसूरती देख झूम उठेंगी

रानीखेत हिल स्टेशन

ranikhet

समुद्र तल से करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित रानीखेत उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां वीकेंड में दिल्ली वाले परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। फादर्स डे के मौके पर आप भी अपने पापा के साथ रानीखेत पहुंच सकते हैं।
रानीखेत एक बजट फ्रेंडली हिल स्टेशन माना जाता है, जहां आप 6 हजार में आराम से घूम सकते हैं। रानीखेत में आप पापा के साथ चौबटिया गार्डन, रानी झील, मनकामेश्वर मंदिर और कटारमल सूर्य मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP