कश्मीर में भारी बर्फबारी से एक तरफ जहां पर्यटक खुश है, तो वहीं कई लोगों को जाम में फंसे होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ों गाड़ियां भारी ठंड में एक जगह फंसी हुई है और उन्हें आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा है। गाड़ी फिसलने और हादसे के डर से लोग कश्मीर जाने से बच रहे हैं। बर्फ की वजह से कश्मीर के मुख्य मार्ग, जैसे जम्मू-श्रीनगर हाईवे ब्लॉक हो गए हैं। सोशल मीडिया पर बर्फबारी की वीडियो सामने आ रही है, जिसमें फंसे हुए लोग, दुर्घटनाएं, बर्फीले तूफान और गाड़ी फिसले का जिक्र कर रहे हैं। यही कारण है कि लोग अब दूसरी जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लगे हैं।
कश्मीर में ट्रैफिक और भीड़ की बात सुनकर अगर बर्फ वाली जगह पर जाने से बच रहे है, तो सुंदर प्रकृति का नजारा देखने के लिए केरल जाने का प्लान कर सकते हैं। सर्दियों में केरल की प्राकृतिक सुंदरता आपके ट्रिप को शानदार बना देगी। अभी आप उन जगहों पर जाने से बच सकते हैं, जहां परिवार के साथ जाना खतरनाक हो सकता है। केरल में अच्छी कनेक्टिविटी है, और यहां के पर्यटन स्थल सुरक्षित और सुविधाजनक हैं। इसलिए यहां घूमने में आपको परेशानी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- पहाड़ों पर कहां मिलेगी इस समय सबसे ज्यादा भीड़, यात्रा करने से पहले जान लें अपडेट
सुंदर पहाड़ों का नजारा देखने के लिए आप दार्जिलिंग भी जाने का प्लान बना सकते हैं। चाय बागानों की सैर और पहाड़ी नजारों का आनंद लेने के साथ-साथ आपको यह जगह इतनी ज्यादा आकर्षित करेगी कि आप बर्फ वाली जगह पर न जाने का अफसोस नहीं मनाएंगे। सर्दियों में दार्जिलिंग का तापमान भी कम होता है, इसलिए ठंडक का अहसास यहां भी आपको अधिक होगा। ठंडे मौसम में हिल स्टेशन की हवा ताजगी और शांति का एहसास कराती है। घूमने जा रहे हैं, तो भीड़ वाली जगह पर फंसने की बजाय सुकून वाली जगह पर जाएं। यह बेस्ट रोमांटिक हनीमून स्पॉट की लिस्ट में आता है
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- पहाड़ों पर लंबा जाम लगने की वजह से नहीं जा रहे हैं घूमने, तो इन जगहों पर जा सकते हैं आप
दोनों जगहों के बीच लगभग 4 घंटे की दूरी है। पहले आप ऋषिकेश पहुंचे इसके बाद धनौल्टी के लिए निकलें। यह ट्रिप आपके लिए यादगार होगा, क्योंकि यह दोनों ही जगहें इस समय कम भीड़ वाली है। धनौल्टी में आपको सबसे ज्यादा कम भीड़ देखने को मिलेगी। इसलिए भीड़ से बचने के लिए अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो इन जगहों पर अपनाम ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यकीन मानिए यह ट्रिप आपके लिए लाइफ टाइम यादगार रहने वाला है। भले ही यहां आपको बर्फ का नजारा देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन सुकून और ट्रिप का मजा जरूर आएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।