अगस्त का महीना खुशियों भरा सफर! परिवार संग करें देश के इन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की सैर

best places to visit with family: अगस्त में बारिश का मौसम लगभग खत्म हो जाता है। बारिश खत्म होते ही कई लोग परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। आइए अगस्त में परिवार के साथ घूमने की कुछ टॉप क्लास जगहों के बारे में जानते हैं।
image

Top family vacation destinations in india: हिंदी में एक शायरी है कि 'राहों में जब साथ हो अपने, हर मंजिल लगे सुहाना। बच्चों की हंसी, बड़ों का साया, परिवार संग घूमने का अलग ही है माया'। परिवार के साथ समय-समय पर घूमना-फिरना हर किसी को तरोताजा कर देता है। इसलिए कई लोग 4-5 महीने में एक बार फैमली ट्रिप पर जरूर जाते हैं। अगस्त साल का एक ऐसा महीना होता है, जब लगभग तेज बारिश डर खत्म होता है। अगस्त में कई जगहों की खूबसूरती भी चरम पर होती है। इसलिए अगस्त में परिवार के साथ घूमना बेस्ट समय माना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ टॉप क्लास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी परिवार के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

सोलन (Solan Best Places)

हिमाचल के शिमला और मनाली की भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत और हसीन जगह परिवार के साथ छुट्टियां मानना चाहते हैं, तो फिर आपको सोलन पहुंच जाना चाहिए। सोलन हिमाचल का एक शांत और शुद्ध वातावरण वाला हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से करीब 300 किमी दूर है। अगस्त में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। सोलन की प्रकृति बच्चों को खूब पसंद आएगी। यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी कर सकते हैं।

मुख्य आकर्षण

  • नालागढ़ पैलेस
  • कसौली
  • अर्की फोर्ट
  • सोलन व्यू पॉइंट

नई टिहरी (Why New Tihari Is Famous)

Why New Tihari Is Famous

उत्तराखंड में अगस्त के महीने में घूमने के लिए ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप परिवार के साथ पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश से करीब 72 दूर स्थित नई टिहरी, एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है, जहां आपको बहुत कम भीड़ मिलेगी। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील झरनों की खूबसूरती देखने के बाद परिवार वाले खुशी से झूम उठेंगे।

मुख्य आकर्षण-

  • पंतवारी गांव
  • टिहरी बांध
  • बूढ़ा केदार
  • टिहरी झील

माउंट आबू (Mount Abu Best Places)

Mount Abu Best Places

अगस्त में राजस्थान का रुख करना चाहते हैं, तो फिर आपको अमाउंट अबू पहुंच जाना चाहिए। राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट अबू ऐतिहासिक और शानदार महलों के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। यहां परिवार के साथ शाही महल में स्टे कर सकते हैं। फोर्ट और भव्य इमारत को देखकर बच्चे भी खुश हो जाएंगे।

मुख्य आकर्षण

  • दिलवाड़ा मंदिर
  • नक्की झील
  • गुरु शिखर चोटी

डहाणू (Dahanu, Maharashtra)

Dahanu, Maharashtra

महाराष्ट्र में समुद्र तट के किनारे घूमने की बात होती है, तो पर्यटक मुंबई ही पहुंचते हैं, लेकिन अगर आप मुंबई के भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह अरब सागर की खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो फिर आपको डहाणू पहुंच जाना चाहिए। पालघर से करीब 41 किमी दूर स्थित डहाणू, शानदार और खूबसूरत बीचेज के लिए जाना जाता है, जहां आप परिवार के साथ वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

मुख्य आकर्षण

  • डहाणू बीच
  • बोर्डी बीच
  • महालक्ष्मी मंदिर
  • डहाणू फोर्ट

गोकर्ण (Gokarna Best Places)

Gokarna Best Places

अगस्त में दक्षिण भारत में परिवार के साथ घूमने गोकर्ण सबसे खूबसूरत और सुरक्षित जगहों में से एक है। गोकर्ण, केरल का एक टॉप डेस्टिनेशन भी माना जाता है, जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने पहुंचते हैं। अरब सागर के तट पर स्थित गोकर्ण अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप बैकवाटर और बीचेज को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मुख्य आकर्षण

  • ओम बीच
  • गोकर्ण बीच
  • हाफ मून बीच

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP