अब बिना वीजा घूमिए फिलीपींस! जानिए कैसे कम बजट में पूरा कर सकती हैं ट्रॉपिकल हॉलीडे का सपना

Best Places In Philippines: विदेश घूमना सभी लोगों को पसंद होता है। लेकिन कई बार वीजा न मिलने या पासपोर्ट न बनने के कारण यह सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन आपको बता दें कि अब फिलीपींस ने भारतीयों के लिए एंट्री फ्री वीजा कर दिया है। चलिए जानते हैं कम बजट में आप इस देश में कौन-कौन सी जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं।
how to plan a trip to philippines

भारत में रहने वाले लोग अपने देश के साथ-साथ विदेश घूमने का शौक रखते हैं। लेकिन कई बार कम बजट या वीजा न मिल जाने के कारण उनका विदेश घूमने का सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में लोग भारत के बाहर के उन जगहों के बारे में पढ़ते या सर्च करते हैं, जिन्हें वह कम बजट और वीजा के बिना घूम सकें। वैसे तो भारतीयों के लिए कई देश अब वीजा फ्री एंट्री देते हैं। लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस लिस्ट एक और देश शामिल हो गया है, जहां कम पैसे में वीजा फ्री एंट्री कर सकती हैं। बता दें कि यह देश फिलीपींस हैं, जो एशिया के सबसे खूबसूरत देश की लिस्ट में शुमार है। फिलीपींस ने भारतीयों को एक तोहफे का ऐलान करते हैं हुआ कहा कि, फिलीपींस जाने के लिए इंडियन सिटीजन को वीजा की जरूरत नहीं होगी। ये डिसीजन न केवल ट्रेवल को आसान बनाता है बल्कि एक तय बजट में घूमने वालों के लिए भी बेहतरीन मौका है।
अगर आप विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो फिलीपींस जा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको इस देश के उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्यों खास है फिलीपींस देश?

philippines

फिलीपींस दक्षिण-पूर्व एशिया का एक द्वीप देश है, जहां लगभग 7000 से भी अधिक द्वीप हैं। यह देश अपने सफेद रेत वाले समुद्र तट, क्रिस्टल क्लियर पानी और रंग-बिरंगी मरीन लाइफ के लिए जाना जाता है। इस देश की सैर करने वाले पर्यटकों को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत दोनों का संगम देखने को मिलगा। अगर आप थाईलैंड, बाली या मालदीव जैसी जगहों के ऑप्शन की तलाश में हैं, तो फिलीपींस परफेक्ट है।

कितने दिन बिना वीजा के रह सकते हैं यहां?

हाल ही में फिलीपींस सरकार ने इंडियन टूरिस्ट को वीजा फ्री एंट्री का ऐलान किया है। लेकिन इसके लिए कई शर्त तय की गई हैं। बता दें कि ये यहां आप बिना वीजा मात्र 14 से 30 ही रह सकते हैं। इसके साथ ही पासपोर्ट की वैलिडिटी 6 महीने से अधिक होनी चाहिए। रिटर्न टिकट और होटल बुकिंग प्री बुक्ड और इसका प्रूफ होना चाहिए।

कम बजट में फिलीपींस की किन जगहों को करें एक्सप्लोर?

Explore Philippines on a budget

फिलीपींस जाने का प्लान करने से पहले अपने पासपोर्ट की वैलिडिटी चेक कर लें। इसके बाद अपने बजट के हिसाब से थाईलैंड या सिंगापुर के जरिए कनेक्टिंग फ्लाइट टिकट ले सकते हैं। इसके बाद वहां पर रूकने वाले हॉस्टल और गेस्ट हाउस के बारे में सर्च करके बुक करें। फिलीपींस में बोरोके बीच है। एल नीडो आइलैंड जा सकते हैं। इसके अलावा सेबू जा सकते हैं, जो वाटरफॉल्स, स्नॉर्कलिंग और एडवेंचर के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा फिलीपींस की राजधानी मनीला भी काफी सुंदर जगह है, जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-June Tour Packages: 1 से 10 जून के बीच इन टूर पैकेज से पहाड़ों पर घूमने जा सकती हैं आप, 25 हजार में ट्रिप हो जाएगा पूरा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP