Best Places Near Neemrana Fort: दिल्ली के आसपास में स्थित शानदार और ऐतिहासिक फोर्ट का जिक्र होता है, तो कई सबसे पहले नीमराना फोर्ट का जिक्र करते हैं। नीमराना फोर्ट को कई लोग नीमराना पैलेस के नाम से भी जानते हैं।
दिल्ली एनसीआर में होने के चलते नीमराना फोर्ट कई लोगों के लिए मानसून में हॉट स्पॉट पॉइंट रहता है, लेकिन कई लोग नीमराना फोर्ट घूमकर ही वापस दिल्ली के रास्ते निकल जाते हैं।
अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि नीमराना फोर्ट के आसपास में स्थित ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप मानसून में वीकेंड पॉइंट बना सकते हैं।
नीमराना फोर्ट के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, सबसे पहले तिजारा फोर्ट का जिक्र जरूर होता है। 19वीं शताब्दी में निर्मित यह फोर्ट दिल्ली वालों के लिए हर मौसम में हॉटस्पॉट रहता है।
पहाड़ी की चोटी पर मौजूद तिजारा फोर्ट से मानसून के समय आसपास का नजारा कमाल का दिखाई देता है। ओस फोर्ट की ऊंचाई से आसपास आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। फोर्ट के आसपास छोटी-छोटी चट्टानों पर ट्रेकिंग करने का एक अलग ही मजा होता है। तिजारा फोर्ट फोर्ट पहुंचने के लिए ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अगस्त में दिल्ली से बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो पार्टनर के साथ इन जगहों पर आएगा मात्र 15000 खर्च
नीमराना फोर्ट के आसपास में स्थित नूंह एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। हरियाणा के मेवात में मौजूद यह गांव अपनी खूबसूरती के साथ ऐतिहासिक तथ्यों के लिए भी जाना जाता है।
अरावली की पहाड़ियों के किनारे स्थित नूंह दिल्ली एनसीआर और नीमराना के आसपास स्थित एक बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन माना जाता है। मानसून में यहां की हरियाली सैलानियों को को खूब भाती है। इस गांव में स्थित हेरिटेज परिवहन संग्रहालय, नल्हड़ महादेव मंदिर और अरावली की पहाड़ियों को एक्सप्लोर करना किसी शानदार अगतिविधि से कम नहीं।
नीमराना के आसपास में स्थित सोहना एक खूबसूरत और मनमोहक हिल्स माना जाता है। यहां सिर्फ नीमराना के आसपास के लोग ही नहीं, बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोग भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
सोहना हिल्स में आप मानसून में ट्रेकिंग करने के अलावा, बोटिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं, क्योंकि यहां दमदमा झील स्थित है। सोहना में में स्थित जंगल पहाड़ और जंगलों में आप ट्रेकिंग करने से लेकर फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यहां की जंगलों में यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Destination: रिमझिम बारिश में दिल्ली से 3 दिन में कोल्हापुर की इन जगहों पर घूम आएं, खुशी से झूम उठेंगे
नीमराना फोर्ट के आसपास में आप प्रकृति के बीच में समय बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको सरिस्का टाइगर रिजर्व को मानसून डेस्टिनेशन बना सकते हैं। अरावली की पहाड़ियों में स्थित सरिस्का को वर्ष 1955 में एक वन्यजीव और बाद में वर्ष 1978 में इसे बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था।
सरिस्का टाइगर रिजर्व में आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप जंगल सफारी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। सरिस्का में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यहां प्रवासी पक्षियों को भी करीब से देख सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@res.cloudinary.com,holidify.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।