herzindagi
richest bollywood actress in india

दीपिका-आलिया नहीं, ये हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस

अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट हैं, तो गलत सोच रही हैं। आइए, यहां जानते हैं कि बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-15, 12:13 IST

बॉलीवुड के बादशाह और शहंशाह के बारे में हर कोई जानता है लेकिन क्वीन के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। यहां हम एक्टिंग स्किल्स के मामले में क्वीन नहीं, बल्कि धन-दौलत के बारे में बात कर रहे हैं। बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की बात जब भी उठती है, तो दिमाग में सबसे पहला नाम दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट का आता है। लेकिन क्या आप जानती हैं दीपिका या आलिया सबसे अमीर एक्ट्रेस नहीं हैं। 

कौन है बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस?

बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस का ताज अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन के सिर था, लेकिन अब उनसे आगे जूही चावला निकल गई हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, जूही चावला ने ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया है और बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, जूही चावला की अनुमानित कुल संपत्ति 4,600 करोड़ रुपए है। 

जूही चावला की कुल संपत्ति ने उन्हें एक स्पेशल कैटेगरी में ला दिया है, क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 1000 करोड़ के पार नहीं पहुंची थी। 

जूही चावला से पहले ऐश्वर्या राय थीं सबसे अमीर एक्ट्रेस 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

यह विडियो भी देखें

जूही चावला से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप पर थीं। ऐश्वर्या राय भले ही अब फिल्मों में कम दिखाई देती हैं लेकिन उन्हें कई कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से मोटी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ करीब 800 करोड़ रुपए है। साथ ही वह हर फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं और एक एड के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। 

इसे भी पढ़ें- करोड़ों की संपत्ति से लेकर शिक्षा तक, जानें ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में ये दिलचस्प बातें

बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेसेस की नेटवर्थ

प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं। प्रियंका चोपड़ा ने कई अलग-अलग बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ करीब 500 से 600 करोड़ रुपए के बीच है। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस को ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई होती है। प्रियंका चोपड़ा, कई ग्लोबल ब्रांड्स की एंबेसडर हैं। 

आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एक्टिंग डेब्यू किया था। बहुत ही कम समय में आलिया भट्ट ने फिल्मी दुनिया में सक्सेस का आसमान छू लिया है। सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, आलिया भट्ट एक बिजनेसवुमन भी हैं। आलिया भट्ट का एक क्लोथिंग ब्रांड है जिसका नाम एडमम्मा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की नेटवर्थ करीब 557 करोड़ रुपए है। 

करीना कपूर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर भी बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर खान की नेटवर्थ करीब 440 करोड़ रुपए है। करीना कपूर एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं।  

इसे भी पढ़ें- करीना कपूर खान या मीरा कपूर जानें किसके पास है कितना पैसा?

अनुष्का शर्मा

लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ 255 करोड़ रुपए के करीब है। अनुष्का शर्मा ऐसे तो लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन एक्ट्रेस ने कई बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ, जहां से उन्हें मोटी कमाई होती है। साथ ही अनुष्का शर्मा का एक क्लोथिंग ब्रांड है, जिसका नाम 'नुश' है। 

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। यही वजह है कि हिंदी फिल्म जगत की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में कैटरीना कैफ का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 217 करोड़ रुपए है। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपए और एड के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।