नरगिस की वजह से रीना रॉय बन गई थीं स्टार, जानिए क्या था वो किस्सा

जरूरत फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली रीना रॉय 80 के दशक की स्टार थीं। हालांकि, रीना रॉय को स्टार बनाने के पीछे नरगिस का बहुत बड़ा हाथ था। जानिए इस लेख में। 

reena roy become star

रीना रॉय एक ऐसा नाम है, जिसे किसी की पहचान की जरूरत नहीं है। 70 और 80 के दशक में रीना रॉय की गिनती बॉलीवुड की टॉप हीरोइन में होती थी। रीना रॉय ने कई स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की है। रीना रॉय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1972 में फिल्म जरूरत से की थी। इसके बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों जैसे नागिन, कालीचरण, आशा, नसीब, अंधा कानून, नौकर बीवी का आदि में दिखाई दी।

इतना ही नहीं, रीना रॉय अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा मंे रहीं। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके रिलेशन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। जहां तक बात उनके सफल एक्टिंग करियर की है तो इसके पीछे मशहूर अभिनेत्री नरगिस का बहुत बड़ा हाथ रहा। इस बात का खुलासा खुद रीना रॉय ने किया था। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह नरगिस के कारण रीना रॉय स्टार बनी थीं-

रीना रॉय को किया था कास्ट

 ()

नागिन फिल्म जब रिलीज हुई थी तो उसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस फिल्म में अन्य कई स्टार के साथ रीना रॉय भी नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद ही रीना रॉय के फिल्मी करियर को किक स्टार्ट मिली थी। हालांकि, इस फिल्म में रीना रॉय को कास्ट करने के पीछे नरगिस का बहुत बड़ा हाथ था।

नरगिस ने यूं किया था कास्ट

reena roy and bollywood news

रीना रॉय हमेशा से यही मानती हैं कि उन्हें स्टार बनाने के पीछे संजय दत्त की मां और सुपरहिट एक्ट्रेस नरगिस दत्त का बहुत बड़ा हाथ था। दरअसल, एक बार रीना रॉय अपने दोस्तों के साथ घर के पास सड़क के किनारे खेल रही थी। इत्तेफाक से उस वक्त नरगिस की कार वहां से गुजरती है। जब नरगिस ने रीना रॉय को देखा तो उनकी डिटेल लेने के लिए एक आदमी को वहां भेजा। बाद में, नरगिस ने इस फिल्म के लिए रीना रॉय को कास्ट करने का सुझाव दिया। उनके सुझाव के बाद ही रीना रॉय को फिल्म में नागिन के रूप में कास्ट किया गया। बता दें कि इस फिल्म में नरगिस दत्त के पति सुनील दत्त विजय के किरदार में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें- राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने को तैयार थीं नरगिस, फिर इस एक बात ने बदल दिया फैसला

मां ने किया था मना

 () ()

जहां एक ओर नरगिस ने रीना रॉय को फिल्म में कास्ट करने का सुझाव दिया था, वहीं दूसरी ओर रीना रॉय की मां के मन में संशय था। उन्होंने रीना रॉय से कहा भी था कि फिल्म सोच-समझकर साइन करना। दरअसल, यह एक मल्टीस्टारर मूवी थी। इसके अलावा, फिल्म रीना रॉय से पहले आशा पारेख जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस को भी ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था। हालांकि, रीना रॉय ने यह फिल्म साइन की और इसके बाद उनका फिल्मी करियर पूरी तरह से बदल गया।

100 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम

नरगिस के कारण रीना रॉय के फिल्मी करियर पर पॉजिटिव असर पड़ा था। इसके बाद रीना रॉय ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। बता दें कि रीना ने महज 15 साल की उम्र से ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने आखिरी बार साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म रेफ्यूजी में काम किया था। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें- Nargis Love Story: प्यार हुआ, इकरार हुआ मगर फिर भी अधूरी रह गई इनकी प्रेम कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP