धर्मेंद्र देओल के परिवार को भला कौन नहीं जानता। धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के मशहूर कलाकार में से एक हैं, जिन्होंने एक से बढ़ के एक कई सुपर हिट फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र देओल ने दो शादी की थी एक प्रकाश कौर से जो उनकी पहली पत्नी हैं।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी से उनके चार बच्चे हैं, सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता देओल। वहीं धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की सुपरस्टार हेमा मालिनी से भी शादी की है, जिनसे उनकी दो बेटी हैं ईशा और अहाना देओल।
बॉलीवुड में काम और लाइमलाइट से जुड़े रहने के कारण लोग सनी, बॉबी, ईशा और अहाना देओल को जानते हैं, लेकिन अजीता और विजेता देओल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। बॉलीवुड में अच्छी पहचान और नाम होने के बावजूद भी अजीता और विजेता हमेशा लाइम लाइट से दूर रहे, साथ ही सोशल मीडिया में भी इनके प्राइवेट अकाउंट हैं।
कौन हैं धर्मेंद्र की दो और बेटियां अजीता और विजेता देओल
धर्मेंद्र देओल और प्रकाश कौर के कुल चार बच्चे हैं। सनी देओल , बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल। बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर होने के कारण अजीता और विजेता के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। सोशल मीडिया में भी ज्यादा एक्टिव न होने के कारण इसके बारे में मीडिया के पास भी कुछ खास जानकारी नहीं है। अभिनेता बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन, भाई और मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिससे आप उन्हें पहचान सकते हैं।
राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड' की डायरेक्टर हैं विजेता देओल
विजेता का जन्म 21 जून 1962 को हुआ था, घर में लोग इन्हें प्यार से लिली के नाम से पुकारते हैं। बता दें कि विजेता देओल बिजनेस राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड' की डायरेक्टर हैं और धर्मेंद्रने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम भी अपनी बेटी विजेता के नाम से रखा है। धर्मेंद्र की प्रोडक्शन हाउस का नाम विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के तहत ही सनी देओल अपनी फिल्में बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें: जब गुस्से में अपने पिता को बुरा भला कहने लगे थे धर्मेंद्र, जानिए अनसुने किस्से
साइकोलॉजी पढ़ाती हैं अजीता देओल
सनी और बॉबी देओल की दूसरी बहन हैं अजीता देओल जो कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में साइकोलॉजीकी टीचर हैं। अजीता को घर में सब प्यार से डॉली कहते हैं और शादी के बाद से वह अमेरिका में रहती हैं।
कौन हैं अजीता और विजेता के पति
View this post on Instagram
विजेता की शादी विवेक गिल के साथ हुई है। विजेता और विवेक के दो बच्चे हैं, जिनका नाम प्रेरणा गिल है। बता दें कि विजेता गिल की बेटी की शादी हो चुकी है। साल 2017 में प्रेरणा गिल की शादी पुलकित देवड़ा से हुई थी। वहीं अजीता ने यूएस बेस्ड डेंटिस्ट किरण चौधरी से की है। अजीता के पति किरण एक लेखक भी हैं और उनकी दो बेटियां हैं। निकिता और प्रियंका।
इसे भी पढ़ें: हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने के लिए धर्मेंद्र देते थे रिश्वत
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों