शादी के बंधन में बंध चुके हैं 90s के ये फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट, एक ने हाल में लिए गर्लफ्रेंड संग सात फेरे

90s Child Artist Got Married: यदि आप 90 के दशक के टीवी शोज के फैन हैं, तो आपको इन सीरियल्स में आने वाले किरदार भी बेहद पसंद होंगे। आज हम आपको 90s के कुछ फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जो कि आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
Then and now
Then and now

90 के दशक की फिल्मों, गानों से लेकर उस जमाने के टीवी सीरियल्स और उनमें आने वाले किरदारों को फैंस आज भी सालों बाद नहीं भुला पाए हैं। इन कलाकारों की एक्टिंग आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। कमाल के इन टीवी शोज और स्टार की एक्टिंग सच में लाजवाब थी। जिसको भूल पाना काफी मुश्किल है। 90s के इन टीवी शोज में आने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट का भी अलग ही जलवा थी। ऑनस्क्रीन नन्हे मुन्ने से दिखने वाले ये किरदार आज सालों बाद काफी बदल चुके हैं। इनमें से कुछ को तो आपको लिए पहचानना भी बेहद मुश्किल होगा।

मासूम से दिखने वाले ये स्टार्स आज काफी हैंडसम और स्मार्ट लगते हैं। वहीं इनमें से अधिकतर चाइल्ड आर्टिस्ट तो शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं और अपने हमसफर संग खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं। कई कलाकारों ने लांग टाइम रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की। आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही चाइल्ड आर्टिस्ट की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जो कि आज शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं।

हंसिका मोटवानी

शाका लाका बूम बूम समेत कई टीवी शोज में नजर आ चुकी फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका मोटवानी साल 2022 में लांग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया संग सात फेरे लिए। सोहेल पेशे से बिजनेसमैन हैं। सोहेल ने हंसिका को पेरिस में एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था। जिसके बाद दोनों ने राजस्थान के जयपुर में स्थित मुण्डोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी की।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ये फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट अब कैसे दिखते हैं?

किंशुक वैद्य

टीवी का हिट शो शाका लाका बूम के संजू और उनकी मैजिक पेंसिल तो सभी को याद होगी। वही संजू आज काफी बड़े और हैंडसम भी हो चुके हैं। किंशुक इसी साल नवंबर 2024 में दीक्षा नागपाल संग शादी के बंधन में बंधे हैं। दीक्षा पेशे से कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने कई सेलिब्रिटीज को भी डांस की ट्रेनिंग दी है। इस कपल ने कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया।

झनक शुक्ला

90s का पॉपुलर शो करिश्मा का करिश्मा की लीड एक्ट्रेस करिश्मा आज काफी बदल चुकी हैं। वह छोटी सी बच्ची यानि झलक शुक्ला ने भी हाल में शादी की है। एक्ट्रेस ने 12 दिसंबर 2024 को लंबे समय तक बॉयफ्रेंड रहे स्वप्निल सूर्यवंशी संग ब्याह रचाया। दोनों की शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें: ये थे 90 के दशक के सबसे बढ़िया शोज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP