धूल, प्रदूषण, तेज धूप, पसीना और गाड़ियों का धुआं...
गर्मी में इन सारी चीजों का दुष्प्रभाव सबसे पहले बालों पर नजर आता है। इसलिए तो गर्मियां शुरू होती नहीं है कि बाल पहले ड्राय और बेजान हो जाते हैं। इसलिए तो गर्मी में बालों की देखभाल की विशेष तौर पर जरूरत होती है। सर्दियों में तो बालों में रुसी की समस्या होती है जिसे तेल लगाकर ठीक किया जा सकता है। लेकिन गर्मी में ड्राय और बेजान बालों में जान लाना बहुत ही मुश्किल काम होता है।
गर्मी में रुखे बालों की समस्या
गर्मी में हर किसी के बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसा कोई शख्स नहीं मिलेगा या मिलेगी... जिसके बाल गर्मी में ठीक हों। दरअसल गर्मी में तेज धूप से बहुत पसीना आता है और त्वचा की नमी बढ़ जाती है। त्वचा के छिद्र अधिक खुल जाते हैं, जिनसे पसीना निकलता है। पसीने में मौजूद बैक्टीरिया बालों में दुर्गंध पैदा कर देते हैं और बालों को रुखा बना देते हैं। इसके कारण बालों के जड़ कमजोर हो जाते हैं और बाल झड़ने लगते हैं।
विशेष देखभाल की जरूरत
गर्मी में बालों के बेजान हो जाने की वजह से इसे विशेष देखभाल की जरूरत होती है। इस विशेष देखभाल में किसी भी तरह के मार्केट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय दादी मां के नुस्खा का इस्तेमाल करें। दादी मां कहती हैं की गर्मी में बालों में जान लाने के लिए दही बेस्ट उपाय है। दही से बालों में चमक आती है और बाल मजबूत बनते हैं।
दही से बाल बनते हैं मजबूत
बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए दही एक बेहतर उपाय है। इसका इस्तेमाल हमेशा बाल धोते समय हेयर कंडीशनर की तरह करें। ये नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करते हैं। दही में मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों की खोई हुई चमक वापस लाते हैं।
इस तरह से करें इस्तेमाल
बालों की खोई हुई चमक लौटाने के लिए बालों को धोने से पहले बालों में दही लगा लें। फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें। इससे बालों की खोई हुई नैचुरल चमक वापस आती है।
अगर बाल बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं तो दही में थोड़ी सी मेहंदी, थोडा सा सिरका और चाय की पत्ती का पानी मिलाकर यूज़ करें। सप्ताह में एक बार इस मिश्रण से बाल धोने पर बालों की चमक वापस आ जाती है।
तो इस तरीके से दही से गर्मी में बालों की खोई हुई चमक वापस लौटाएं।
Recommended Video
Read More: अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से कराएं आपने बालों में कलर, होगा फायदा