विंटर स्कैल्प केयर से जुड़ी ये मिसटेक्स पहुंचा सकती हैं आपको बेहद नुकसान

विंटर में आपकी स्कैल्प अतिरिक्त केयर मांगती है। लेकिन अक्सर हम अनजाने में कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स कर देते हैं, जिससे स्कैल्प को काफी नुकसान हो सकता है।
image

ठंड के मौसम में हमारा पूरा लाइफस्टाइल ही बदल जाता है। लेकिन इसके साथ-साथ ब्यूटी केयर में भी बदलाव करने की जरूरत होती है। दरअसल, शुष्क, ठंडी हवा और घर के अंदर की हीटिंग आपकी स्कैल्प को काफी नुकसान पहुंचा सकती है और इससे स्कैल्प से जुड़ी कई तरह की समस्याएं जैसे खुजली, रुखापन और फ्लेकीनेस आदि की शिकायत हो सकती है। इससे आपको ना केवल अनकंफर्टेबल फील होता है, बल्कि ड्रैंडफ आपको शर्मिन्दा भी महसूस करवा सकता है।

अक्सर हम सभी सर्दियों में कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करना शुरू कर देते हैं, जबकि वास्तव में आपको अपनी स्कैल्प केयर से जुड़ी मिसटेक्स पर ध्यान देना चाहिए। ये गलतियां आपकी स्कैल्प की स्थिति को बद से बदतर बना सकती हैं। तो ऐसे में जरूरी है कि आप इन गलतियों को पहचानकर इसे दूर करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस लेख में विंटर स्कैल्प केयर से जुड़ी कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको बचना चाहिए-

ड्राई शैम्पू का ज़्यादा इस्तेमाल करना

using of dry shampoo

ठंड के मौसम में बार-बार हेड वॉश करने का मन नहीं करता है। ऐसे में अक्सर हम सभी ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। यकीनन जब आपके पास समय नहीं है, तब ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना स्कैल्प के लिए नुकसानदायक है, क्योंकि इससे पोर्स क्लॉग हो सकते हैं। साथ ही साथ, प्रोडक्ट बिल्डअप हो सकता है। इससे आपको स्कैल्प में जलन या हेयर फॉल जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। आपको यह समझना चाहिए कि ड्राई शैम्पू स्कैल्प को साफ नहीं करता है, बल्कि यह सिर्फ़ ऑयलीनेस को छिपाता है। चूंकि, आपका स्कैल्प पहले से ही सूखा होता है, तो इससे स्थिति और भी बदतर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प केयर को करेंगी नजरअंदाज, तो बालों को होंगे ये नुकसान

ऑयल मसाज को स्किप कर देना

अक्सर हम सभी सर्दियों में अपने बालों में तेल लगाना छोड़ देते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि इससे बाल और भी ज्यादा गंदे नजर आएंगे। इस मौसम में बार-बार हेड वॉश करने का मन नहीं करता, इसलिए हम ऑयल मसाज को भी मिस कर देते हैं। जबकि ठंड के दिनों में आपका स्कैल्प नमी के लिए चिल्ला रहा होता है। नियमित तेल मालिश के बिना स्कैल्प का रूखापन और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए, इस मौसम में गर्म नारियल या बादाम के तेल से स्कैल्प की अच्छी तरह मसाज करें।

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्कैल्प और सिर में हो रही खुजली को ऐसे करें ठीक

हर समय टाइट कैप पहनना

wearing tight cap

सर्दी के मौसम में हम खुद को ठंड से बचाने के लिए बीनी, कैप या हैट पहनते हैं और यह जरूरी भी है, लेकिन इसे घंटों तक पहने रहने से आपके स्कैल्प पर पसीना और तेल जम सकता है। इससे बैक्टीरिया और फंगस के लिए सही वातावरण बन जाता है, जिससे स्कैल्प में इंफेक्शन से लेकर इचिंग तक हो सकती है। हमेशा हवादार कपड़े पहनें और अपने स्कैल्प को कुछ ताज़ी हवा देना न भूलें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP