herzindagi
basic skin care routine hindi

सर्दियों के मौसम में ये घरेलू नुस्‍खे अपनाकर हाउसवाइफ भी पा सकती हैं दमकती हुई त्‍वचा

हाउसवाइफ घर पर ही विंटर स्किन केयर रूटीन को अपना सकती हैं और त्‍वचा को पैंपर कर सकती हैं। स्‍टेप्‍स जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2022-11-22, 14:33 IST

मौसम कोई भी हो स्किन केयर नियमित रूप से करना हर किसी के लिए जरूरी होता है, मगर घर की जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते कई बार हाउसवाइफ अपना ही ख्याल रखना भूल जाती है, ऐसे में त्‍वचा की देखभाल करने का समय वे कहां से ही निकाल पाएंगी।

हालांकि, बिना अधिक समय दिए हाउसवाइफ चाहें तो रसोई में काम करते-करते ही कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकती हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में सुबह उठाकर जब सीधे रसोई का काम संभालना पड़ता है, तब मुंह धोने तक का समय नहीं मिल पाता है।

ऐसे में रसोई के अंदर ही आपको बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी, जिन्हें आप विंटर स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। मजे की बात तो यह है कि आप रसोई में काम करते हुए ही अपने स्किन केयर रूटीन को पूरा कर सकती हैं।

हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ बताती हैं कि आप रसोई में मौजूद किन चीजों को अपने विंटर स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं-

इसे जरूर पढ़ें- बढ़ती उम्र में त्‍वचा दिख रही है बूढ़ी तो अपनाएं ये टिप्‍स

winter morning skin care routine for housewife

स्‍टेप-1

सुबह किचन में पहुंचते ही 1 बड़ा चम्‍मच दूध लें और उससे अपने पूरे चेहरे को साफ करें। इसके लिए आप कॉटन बॉल्स की मदद ले सकती हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन डीप क्लीन ( ये 6 नेचुरल चीजें करती हैं क्लींजर का काम) हो जाएगी। इतना ही नहीं, चेहरे को दूध से साफ करने से डेड स्किन भी रिमूव हो जाती हैं क्योंकि दूध एक प्राकृतिक एक्‍सफोलिएटर होता है।

Simple morning skincare routine

स्‍टेप-2

टिफिन तैयार करते वक्त अगर आपको रोटी या पराठे बनाने पड़ते हैं या फिर आप ब्रेड से कोई ब्रेकफास्ट डिश तैयार करनी होती हैं, तो यहां भी आप दोनों ही चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं। 1 बड़ा चम्‍मच आटे के चोकर में देसी घी मिलाकर चेहरे को स्क्रब करें। वहीं आप ब्रेड के किनारों से चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके स्किन पोर्स में छिपी गंदगी भी साफ हो जाती है और स्किन में ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है। इससे आपकी त्‍वचा का रंग भी निखरता है।

इसे जरूर पढ़ें- नाइट स्किन केयर करते समय ये टिप्स आपके आएंगी काम

Housewife Ke Liye Beauty Tips

स्‍टेप-3

आप लंच के लिए जो भी सब्जी बना रही हैं, उसके छिलकों को भी फेंकने के स्थान पर आप उनसे फेस पैक तैयार कर सकती हैं, खासतौर पर अगर आप लौकी, आलू, टमाटर, गाजर आदि की सब्जी बना रही हैं तो इनके वेस्‍ट को फेंकने के स्थान पर मिक्सी में पीसकर उनका पेस्ट तैयार करें और 1/2 छोटा चम्‍मच शहद उसमें मिला लें। फिर इसे आप चेहरे पर लगा लें और 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें। आपको बता दें कि इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।

स्‍टेप-4

सबसे आखिर में आप चेहरे पर दूध की मलाई या फिर घी आदि लगा कर चेहरे को डीप मॉइश्चराइज कर सकती हैं। अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है तो आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह से विंटर स्किन केयर रूटीन के लिए आपको रसोई में ही बहुत सारे विकल्प मिल सकते हैं। हां, आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि आपकी स्किन टाइप क्या हैं और कहीं आपकी स्किन सेंसिटिव है तो बिना स्किन एक्सपर्ट की सलाह के आपको कोई भी घरेलू नुस्खा नहीं अपनाना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।