शहद या एलोवेरा जेल, ड्राई स्किन के लिए क्या है ज्यादा बेहतर

ड्राई स्किन को पैम्पर करने के लिए हम कई तरह के इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन शहद या एलोवेरा जेल में से कौन सा आपकी स्किन के लिए ज्यादा अच्छा है। जानिए इस लेख में।

 
aloe vera for dry skin

जब भी स्किन केयर की बात आती है तो हम सबसे पहले अपनी स्किन टाइप का ख्याल करते हैं और फिर उसी के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट या इंग्रीडिएंट को चुनते हैं। जहां तक बात ड्राई स्किन की है तो उसे ना केवल अतिरिक्त नमी की जरूरत होती है, बल्कि रूखेपन के कारण वह चिड़चिड़ी भी हो जाती है। ऐसे में हमें ऐसे इंग्रीडिएंट को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना होता है, जो स्किन को नमी प्रदान करने के साथ-साथ उसे शांत भी करें।

ड्राई स्किन के लिए शहद और एलोवेरा जेल दोनों का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। जहां शहद स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे पोषण देता है। वहीं, एलोवेरा अपने सूदिंग गुणों के कारण स्किन को शांत करता है। साथ ही साथ, यह स्किन को हाइड्रेट भी करता है। अब सवाल यह उठता है कि ड्राई स्किन के लिए शहद या एलोवेरा जेल में से किसका इस्तेमाल करना अधिक बेहतर है। तो चलिए आज इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब ढूंढने का प्रयास करेंगे-

which is better for dry skin honey or aloe vera gel

ड्राई स्किन के लिए शहद के फायदे

अगर ड्राई स्किन पर शहद का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे स्किन को कई फायदे मिल सकते हैं। मसलन- शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जिसके कारण यह स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। शहद में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-माइक्रोबायल गुण भी होते हैं, जो रूखी व चिड़चिड़ी स्किन को शांत करते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिज होते हैं जो स्किन को पोषण देते हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty Expert Tips: टैनिंग हो जाएगी कम, एलोवेरा जेल का इस तरह करें इस्तेमाल

is better for dry skin honey or aloe vera gel

ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा जेल के फायदे

शहद की ही तरह एलोवेरा जेल को भी ड्राई स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। मसलन- एलोवेरा जेल बहुत अधिक हाइड्रेटिंग है, जो नमी को बनाए रखने में मदद करता है, इसलिए इसे ड्राई स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। यह रूखी स्किन में होने वाली जलन, सूजन व रेडनेस को कम करता है। अपने सूदिंग और हीलिंग गुणों के कारण इससे स्किन को काफी आराम मिलता है। इसमें विटामिन, मिनरल्स, एंजाइम और अमीनो एसिड होते हैं जो स्किन को पोषण देते हैं। एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक पहुंचाता है, जिससे रूखी स्किन में होने वाले सनबर्न या इरिटेशन में आराम मिलता है। एलोवेरा जेल लाइट होने के कारण स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: Shiny Hair: बालों को चमकदार बनाने के 10 ब्‍यूटी टिप्‍स एक्‍सपर्ट से जानें

better for dry skin honey or aloe vera gel

ड्राई स्किन के लिए क्या बेहतर है?

शहद और एलोवेरा जेल दोनों को ही ड्राई स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। यह आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। लेकिन फिर भी अगर आप डीप मॉइश्चराइजेशन और एंटी-माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी से स्किन को लाभ पहुंचाना चाहते हैं तो ऐसे में शहद का इस्तेमाल करें। वहीं, अगर आप एक लाइट, सूदिंग, कूलिंग व हाइड्रेटिंग विकल्प की तलाश में हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। हालांकि, आप चाहें तो दोनों को स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। जहां शहद को सप्ताह में एक बार मास्क के रूप में तो एलोवेरा जेल को दैनिक मॉइस्चराइजर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP