हाइलाइटर मेकअपका एक अहम हिस्सा होता है। कुछ महिलाएं केवल हाइलाइटरऔर लिपस्टिकलगाना पसंद करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं फुल फेस मेकअप करना ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन काफी हद तक महिलाएं हाइलाइटरऔर ब्लशर में कंफ्यूज हो जाती हैं। जिसके कारण वह हाइलाइटरको अपने चेहरे पर सही जगह नहीं लगा पाती हैं।
आपको बता दें कि हाइलाइटर का इस्तेमाल फेस के फीचर्स को हाइलाइटकरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हाइलाइटर चेहरे के हाई पॉइंट्स पर लगाया जाता है। अगर आप भी नहीं जानती है कि इसे कैसे और कहां लगाया जाता है तो इन टिप्स को फॉलो कर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
गालों पर लगाएं
ब्लशर लगाने के बाद हाइलाइटरको गालों के ऊपरी हिस्सों पर लगाएं। ऐसा करने से हाइलाइटर ब्लश के साथ मिक्स होकर बेहद खूबसूरती से आपके गालों को हाइलाइटकरता है।
ऐसे करें नाक को हाइलाइट
नाक को हाइलाइटकरने के लिए आपको किसी ब्रश की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:जानें हमें अपने चेहरे पर हाइलाइटर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
फॉरहेड को करें हाइलाइट
अक्सर महिलाएं हाइलाइटरको फॉरहेड पर नहीं लगाती हैं। जबकि फॉरहेड को हाइलाइटकरने से चेहरे का मेकअप खिलकर दिखाई देता है। इसके लिए आप फैन ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चिन भी करें हाइलाइट
चिन को हाइलाइटकरने के लिए आप किसी भी फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहें कि अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो बेहद कम मात्रा में ही हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। (ब्लशर और हाइलाइटर में अंतर)
क्यूपिड बो को ऐसे करें हाइलाइट
ज्यादातर महिलाएं नहीं जानती कि क्यूपिड बो को भी हाइलाइट किया जाता है। आपको बता दें क्यूपिड बो आपके लिप्स के ऊपर का हिस्सा होता है, जिसे हाइलाइट करने से आपके लिप की शेप परफेक्टली डिफाइन होगी और आपके फेस फीचर्स अच्छे से हाइलाइट हो पाएंगे।
इसे भी पढ़ें:अपनी स्किन टोन के अनुसार हाइलाइटर चुनने का सही तरीका जानें
आंखों के इन हिस्सों पर भी लगाएं हाइलाइटर
हाइलाइटर केवल आंखोंपर ही नहीं उसके आस पास मौजूद जगहों पर भी लगाया जाता है। हाइलाइटर को आंखों के इनर कॉर्नर पर लगाने से आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत लगेंगी। हाइलाइटरको ब्रो बोन पर भी लगाएं। ऐसा करने से आपकी आई लिड काफी बड़ी दिखाई देंगी और आपका आई मेकअप उभरकर दिखने लगेगा।
हाइलाइटर को इस तरह इस्तेमाल करें जिससे आप भी बिना किसी एक्सपर्ट की हेल्प के परफेक्टली मेकअप कर सकें।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो जुड़े रहिए हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों