जानें हमें अपने चेहरे पर हाइलाइटर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

आज हम आपको बताएंगे कि क्यों आपको अपने चेहरे पर हाइलाइटर का इ्स्तेमाल करना चाहिए। चलिए जानते हैं इसके बारे में। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-01-11, 10:47 IST
reasons why we should highlighter

हम में से बहुत लोग हाइलाइटर का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते हैं। हालांकि, आपको हाइलाइटर का इस्तेमाल हमेशा करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाइलाइटर हमारे मेकअप को इन्हांस करता है। इसलिए आजकल मेकअप को फिनिशिंग लुक देने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है। सही मात्रा और सही जगह पर हाइलाइटर का उपयोग करने से हाइलाइटर आपके चेहरे को ब्राइट के साथ-साथ आपके फेस के फीचर्स को और अच्छे से दिखाता है। इसलिए अब अपने मेकअप में हाइलाइटर को जरूर शामिल करें। साथ ही आज हम आपको बताएंगे कि आपको हाइलाइटर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए। चलिए जानते हैं इस बारे में।

अपनी त्वचा को जवां दिखाने के लिए

highlighter ()

आपको अपने मेकअप प्रकिया में हाइलाटर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन यंगर दिखे तो इसके लिए हाइलाइटर बेस्ट ऑप्शन है। अपने फेस पर डायमेंशन ऐड करने के लिए अपने चीकबोन्स के ऊपर आप हाइलाइटर लगा सकती हैं। इससे यह होगा कि जब भी आपके फेस पर लाइट पड़ेगी, तो हाइलाइटर की वजह से आपकी स्किन यंग और फ्रेश दिखेगी। इसलिए हाइलाइटर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

फोरहेड को पॉलिश्ड लुक देना

highlighter on forehead

हाइलाइटर का इस्तेमाल फोरफेड को पॉलिश्ड लुक देने के लिए किया जाता है। अगर आपका फोरहेड छोटा है और आप चाहती हैं कि यह लंबा दिखे तो आपको अपनी आइब्रो के ऊपर वाले एरिया पर थोड़ा सा हाइलाइटर लगाना चाहिए। हाइलाइटर को एक अच्छा पॉलिश और लंबा लुक देगा। लेकिन अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो आपको हाइलाइटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अंडरआई डार्क सर्कल्स को छिपाना

highlighter on undereye dark circles

अगर आपके अंडरआई डार्क सर्कल्स हैं तो इसके लिए हाइलाइटर एक अच्छा ऑप्शन है। आप हाइलाइट की मदद से डार्क सर्कल्स को छिपा सकते हैं। इसके लिए आपको अंडरआई कंसीलर के साथ क्रीमी हाइलाइटर चाहिए होगा। इन दोनों मेकअप प्रोडक्ट की एक-एक बूंद को मिला लें और फिर इसका इस्तेमाल करें। यह आपकी आंखों के आसपास के काले घेरों को जल्दी से बेअसर कर देगा और कुछ ही समय में आपके आंखों के क्षेत्र को हल्का और चमकीला कर देगा।

इसे भी पढ़ें:अपनी स्किन टोन के अनुसार हाइलाइटर चुनने का सही तरीका जानें


नाक को हाइलाइट करना

ज्यादातर महिलाएं शार्प नोज़ चाहती हैं , लेकिन नेचुरली ऐसा नहीं होता है। लेकिन आप हाइलाइट की मदद से ऐसा कर सकती हैं। अपनी नाक को अपनी नाक को लंबा और पतला दिखाने के लिए अपनी नोज़ ब्रिज के नीचे अपना हाइलाइटर लगाएं। इससे आपकी नाक को परफेक्ट लुक मिलेगा। लेकिन इस बात का ध्यान भी रखें कि आपको अपने नाक के किनारे वाले हिस्से को अपनी प्राकृतिक स्किन टोन से एक या दो डार्कर शेड के फाउंडेशन को ब्लेंड करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:जानें कैसे हाईलाइटर के बिना भी चेहरे को करें हाईलाइट

लिप को प्लंप करना

अगर आपके होंठ पतले हैं तो आप हाइलाइटर के मदद से उन्हें प्लंप कर सकती हैं। लिप को प्लंप करने के लिए हमेशा लिपस्टिक लगाने के बाद क्यूपिड बो पर हाइलाइटर लगाना चाहिए। इससे आपके होंठों को क्लीन लुक मिलेगा और आपके होंठ मोटे दिखेंगे।

इन बातों का रखें खास ध्यान

 reason why we should use highlighter

  • हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
  • इस बात का खास ध्यान रखें कि हाइलाइटर और फाउंडेशन का शेड एक जैसा नहीं होना चाहिए।
  • आपको हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आप पाउडर हाइलाइटर की जगह लिक्विड हाइलाइट का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • लिक्विड हाइलाइटर आसानी से स्किन में ब्लेंड हो जाते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP