गर्मी में आटे और दही की मदद से बनाएं ये फेस पैक, मिलेगी दमकती त्वचा

गर्मी के मौसम में अगर आप दमकती स्किन पाना चाहते हैं और इरिटेटिड स्किन को सूदिंग अहसास करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आप दही और आटे की मदद से फेस पैक बनाकर उसे अप्लाई कर सकते हैं।

Which flour is best for face pack

जब गर्मी का मौसम आता है तो आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। इस मौसम में गर्मी व तेज धूप के कारण स्किन में जलन व इरिटेशन आदि होती है। ऐसे में आपको अपनी स्किन को शांत करने के लिए कुछ अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत होती है। अगर आप गर्मी में भी सूदिंग व ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ऐसे में आटे और दही की मदद से फेस पैक बनाया जा सकता है।

जहां गेहूं का आटा एक जेंटल एक्सफोलिएंट के रूप में कार्य करता है और डेड स्किन को हटाने व पोर्स को ओपन अप करने में मदद करता है। वहीं, दही एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे आप अपनी स्किन हाइड्रेटेड रहती है। ऐसे में गर्मी के दिनों में रूखी स्किन को काफी लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन को काफी ठंडक भी मिलती है। इसलिए आटे और दही का फेस पैक गर्मियों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आप इसमें अपनी स्किन टाइप के अनुसार कुछ अन्य इंग्रीडिएंट्स भी मिक्स कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आटे और दही की मदद से बनने वाले कुछ फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं-

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

face mask for oily skin

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको फेस पैक में दही और आटे के अलावा बादाम तेल का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए। यह आपकी स्किन को नरिश्ड करने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 चम्मच गेंहू का आटा
  • 2 चम्मच दही
  • कुछ बूंदे बादाम तेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कटोरी में आटा और दही डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इसमें बादाम तेल की कुछ बूंदें मिलाएं।
  • अब आप अपने फेस को क्लीन करके इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • लगभग 15-20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
  • अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

इसे भी पढ़ें-ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं मखाना, शीबा आकाशदीप से जानें तरीका

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गर्मी में पसीने के कारण वह और भी अधिक चिपचिपी नजर आती होगी। आप फेस पैक में नींबू का रस मिक्स करें। (स्किन केयर टिप्स)

आवश्यक सामग्री-

  • 2 चम्मच गेंहू का आटा
  • 2 चम्मच दही
  • आधा नींबू का रस

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले आटा और दही को मिक्स करके एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें आधा नींबू का रस निचोड़ें और मिक्स करें।
  • अब फेस क्लीन करें और इस पैक को स्किन पर लगाएं।
  • करीबन 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी की मदद से धो लें।

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक

face pack for womens

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक बनाते समय इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स किया जा सकता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण आपकी स्किन को लाभ पहुंचाएंगे।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 चम्मच गेंहू का आटा
  • 2 चम्मच दही
  • एक चुटकी हल्दी

इस्तेमाल का तरीका-

  • गेहूं के आटे को दही के साथ मिक्स कर लें।
  • अब इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं।
  • अब आप तैयार पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं। ऑयली स्किन एरिया पर अधिक ध्यान दें।
  • अब आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अंत में, गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-Holi Skin Care: होली खेलने के बाद चेहरे से रंग हटाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP