Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    फटी एड़ियों से हैं परेशान तो अपनाएं यह आसान ट्रिक, एक रात में ही दिखने लगेगा असर

    अमूमन महिलाओं को फटी एड़ियों की समस्या पैरों का ख्याल ना रखने के कारण हो जाती है। उनके पास खुद की केयर के लिए समय नहीं होता ऐसे में इसे ठीक करने के लिए ये टिप्स आजमाएं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-03-01,12:39 IST
    Next
    Article
    How to cure cracked heels easily

    फटी एड़ियों की समस्या कितनी दर्द भरी हो सकती है इसका अंदाजा शायद आपको होगा। सर्दियों के समय ही नहीं मौसम बदलते वक्त भी इनके कारण कई लोग परेशान रहते हैं।  क्रैक्ड हील्स की समस्या को fissures भी कहा जाता है और अगर इसपर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये एक बड़ी समस्या बन सकती है। आपके पैरों को थोड़े से अटेंशन की जरूरत होती है जिससे उनकी कंडीशन ठीक रहे। अगर आप भी उनमें से हैं जो सोचती हैं कि 'पैरों के लिए तो कुछ भी चलेगा' तो ये गलत है। 

    फटी एड़ियों के लिए वैसे तो कई तरह के ट्रीटमेंट्स होते हैं पर अगर आप उनमें से हैं जिन्हें देसी नुस्खे अच्छे लगते हैं तो चलिए आज हम आपको डर्मेटोलॉजिस्ट का बताया एक होम ट्रीटमेंट बताते हैं। 

    सेलेब डर्मेटोलॉजी क्लीनिक  isaac luxe की फाउंडर और जानी मानी सेलेब डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपिका मित्तल गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने एक होम रेमेडी बताई है जिससे फटी एड़ियों पर असर जल्दी हो सकता है। इसे रोजाना करने से पैरों की ये समस्या कम हो सकती है। 

    cracked heels problems fro women

    इसे जरूर पढ़ें- ड्राई स्किन की देखभाल के लिए इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल

    किन कारणों से होती है यह समस्या?

    सबसे पहले जान लेते हैं कि फटी एड़ियों की समस्या का असली कारण क्या है। 

    • हार्ट फ्लोर पर लंबे समय तक खड़े रहना। अधिकतर उन लोगों को भी ये समस्या होती है जिनकी जॉब स्टैंडिंग होती है। 
    • खुले बैक वाले जूते या सैंडल पहनना
    • मोटापे के कारण पैरों पर ज्यादा प्रेशर पड़ना
    • एथलीट्स फुट, सोरायसिस या एक्जिमा जैसी स्किन कंडीशन होना 
    • ये जरूरी नहीं कि आपके पैरों के सभी क्रैक बहुत ज्यादा दुखदाई हों, लेकिन अगर इनपर ध्यान ना दिया जाए तो ये ब्लीडिंग और डिसकंफर्ट को बढ़ा सकते हैं।  

    Recommended Video

    फटी एड़ियों के लिए होम रेमेडी 

    होम रेमेडीज कई बार बहुत असरदार साबित हो सकती हैं और अगर आप उनमें से हैं जिन्हें देसी नुस्खे पसंद आते हैं तो ये रेमेडी ट्राई करें।

    • सबसे पहले 1 कटोरी शहद को गुनगुने पानी में अच्छे से मिक्स कर लें।
    • इसमें पैर डालकर 15 मिनट तक बैठें।
    • पानी ठंडा होने पर अपने पैर धोएं और फिर उन्हें अच्छे से मॉइश्चराइज करें। 
    • ड्राई और डैमेज्ड स्किन के लिए शहद बहुत ही अच्छा इंग्रीडिएंट हो सकता है। इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज होती है।  
     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Dr Geetika Mittal Gupta (@drgeetika)

     

    इसे जरूर पढ़ें- घर पर नीम से करें पेडीक्योर, जानें तरीका 

    फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए कुछ और टिप्स 

    • आप अपना वाटर इनटेक बढ़ा दें। शरीर हाइड्रेट रहेगा तो स्किन की ड्राइनेस कम होगी। 
    • दिन में कम से कम एक बार तो अपने पैरों में हैवी क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
    • सनस्क्रीन का इस्तेमाल पैरों में भी करें। 
    • फटी एड़ियों में क्रीम लगाने के बाद उसमें लोशन या क्रीम की एक पतली लेयर जरूर लगा लें। 
    • नहाते समय फटी एड़ियों को पमिस स्टोन से एक्सफोलिएट करें। ध्यान रहे ऐसा करते समय प्रेशर ज्यादा नहीं होना चाहिए वरना आपकी स्किन छिल सकती है। 

     

    अपने पैरों का ध्यान आपको खुद ही रखना पड़ेगा और दिन के 15 मिनट भी इसके लिए काफी हैं। फटी एड़ियों के अलावा स्किन से जुड़ी कोई और समस्या अगर आपको परेशान कर रही है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम उनके बारे में आप तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi