त्वचा को रखना है फ्रेश और क्लीन? नहाने के पानी में मिला लें शहद, होगा फायदा

यदि आप शहद के पानी से नहाते हैं तो इससे स्किन की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। ऐसे में जानते हैं, इस पानी से कैसे नहाया जाए और इसके क्या फायदे हैं। जानते हैं आगे...
honey bath advantages

यदि पानी में कुछ चीजों को मिलाकर नहाया जाए तो इससे न केवल स्किन को फायदा हो सकता है बल्कि व्यक्ति को फ्रेश भी महसूस होता है। आज हम बात कर रहे हैं शहद की। यदि नहाने के पानी में शहद मिलाया जाए और इससे नहाया जाए तो त्वचा की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। हालांकि, लोगों को पता ही नहीं है कि इसके क्या फायदे हैं और आप किस तरह से शहद को पानी में मिला सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि शहद के पानी से नहाने के क्या फायदे हैं और आप किस प्रकार शहद से नहा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

शहद के पानी से नहाने के तरीके

  • आप नहाने के पानी में सीधे ही शहद को मिलाकर नहा सकती हैं। ऐसे में आप एक बाल्टी पानी लें और उसमें शहद को मिलाएं। अब अच्छे से मिक्स कर लें। बता दें कि शहद को मिक्स ना किया गया तो वो नीचे बैठ सकता है। उसके बाद आप बने मिश्रण से से स्नान करें। ऐसा करने से न केवल आपकी स्किन सॉफ्ट होगी बल्कि शाइनी की नजर आएगी।

honey bath

आप शहद के साथ लैवेंडर ऑयल भी लगा सकते हैं। ऐसे में आप एक बाल्टी पानी या बाथ टब में शहद और लैवंडर ऑयल की कुछ बंदे मिलाएं। अब दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और स्नान करें। बता दें कि लैवेंडर ऑयल न केवल तनाव को दूर करने में उपयोगी है बल्कि इससे नहाने से व्यक्ति को नींद भी अच्छी आती है। एक रिसर्च के मुताबिक, शहद के इस्तेमाल से स्किन की कई डिजीज को दूर किया जा सकता है।

  • आप शहद और चंदन का तेल भी नहाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आप एक बाल्टी में दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और इससे स्नान करें। बता दें कि चंदन के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, ऐसे में जब इससे स्नान किया जाता है तो न केवल स्किन लालिमा, सूजन और जलन को कम करने में उपयोगी हैं बल्कि शहद शरीर की खुजली को भी शांत करता है।

honey bath benefits

आप गुनगुने पानी में भी शहद को मिलाकर नहा सकते हैं। ऐसा करने से दोगुना फायदा स्किन को मिलता है। बता दें कि इससे न केवल त्वचा को नमी मिलती है बल्कि त्वचा मुलायम भी होती है। इससे अलग इन दिनों बरसाती मौसम के कारण लोगों को ड्राईनेस का सामना करना पड़ता है, ऐसे में शहद के इस्तेमाल से रूखापन दूर हे सकता है। साथ ही शहद में ब्लीचिंग प्रोपर्टीज होती हैं, ऐसे में ये आपकी त्वचा को निखारता है।

नोट - ध्यान दें कि शहद का यूज करने के बाद आपकी स्किन चिपचिपी हो सकती है। ऐसे में आप शहद के बाद अपनी बॉडी को साधारण पानी से जरूर धोएं। इसस स्किन की चिपचिपाहट दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें -Health Tips: सिर्फ 1 चम्‍मच शहद इन 20 बीमारियों को करता है दूर

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP