गर्मी के मौसम में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। बहुत अधिक धूप व तेज गर्मी की वजह से आपकी स्किन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से आप अपनी स्किन को ठंडक पहुंचाना चाहती हैं और इसके लिए चंदन का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। चंदन को आइस क्यूब की तरह स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप अपनी स्किन को काफी हद तक ठंडक पहुंचा सकती हैं।
चंदन आइस क्यूब को बनाना काफी आसान होता है और साथ ही साथ इसे इस्तेमाल करना भी उतना ही आसान होता है। अगर आप बेहद कम समय में अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में चंदन आइस क्यूब को इस्तेमाल कर सकती हैं। चंदन आइस क्यूब रेडनेस को कम करने से लेकर से लेकर पोर्स को टाइट करने और चेहरे को एक फ्रेश ग्लो देने में मदद कर सकता है। साथ ही, आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप चंदन आइस क्यूब को किस तरह अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं-
चंदन आइस क्यूब्स से स्किन को क्या फायदे मिलते हैं
चंदन आइस क्यूब आपकी स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।
चंदन में नेचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गर्मी में जलन या सनबर्न से परेशान स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं। आइस क्यूब के ठंडे असर के कारण यह सूजन को और भी तेजी से कम करता है।
चंदन के एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। आइस क्यूब लगाने से पोर्स भी टाइट होते हैं और सीबम कम बनता है।
चंदन से स्किन की रंगत नेचुरल तरीके से सुधरती है। साथ ही, बर्फ की ठंडक से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे चेहरा हेल्दी और ग्लोइंग दिखता है।
अगर आप डार्क सर्कल से परेशान है तो ऐसे में चंदन आइस क्यूब का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। चंदन आइस क्यूब्स को आंखों के नीचे लगाने से सूजन कम होती है और डार्क सर्कल धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं।
गर्मियों और उमस वाले मौसम में चंदन आइस क्यूब्स ऑयल को बैलेंस में रखते हैं। यही वजह है कि ऑयली स्किन के लिए चंदन आइस क्यूब का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।
इसे भी पढ़ें-घर पर बनाएं ये ऑरेंज आइस क्यूब, निखरने लगेगी आपकी स्किन
चंदन आइस क्यूब कैसे बनाएं
दो चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच गुलाब जल, 1/2 कप फ़िल्टर्ड पानी व कुछ बूंदे विटामिन ई ऑयल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। तैयार मिश्रण को एक आइस क्यूब ट्रे में डालें। इसे करीबन 6-8 घंटे तक फ्रीज़र में जमने दें।
इसे भी पढ़ें-गर्मी में खरबूजे के आइसक्यूब को स्किन केयर रूटीन में करें शामिल, मिलेंगे ये फायदे
चंदन आइस क्यूब कैसे लगाएं
- चंदन आइस क्यूब को आप कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे-
- चंदन को टोनर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आप चेहरा धोने के बाद एक आइस क्यूब को हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर रगड़ें। फिर, सूखने पर मॉइश्चराइजर लगाएं। आप इसे सुबह या रात को इस्तेमाल करें।
- चंदन को मेकअप से पहले भी इस्तेमाल किया जाता है। यह पोर्स को टाइटन करने व ऑयल कंट्रोल करने में मददगार है। इससे मेकअप ज़्यादा देर टिकेगा।
- डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप एक साफ कपड़े में आइस क्यूब लपेटें। अब इसे आंखों के नीचे हल्के हाथों से थपथपाएं। इससे सूजन व डार्क सर्कल कम करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-घर पर बनाएं ये एंटी-एजिंग ग्रीन टी आइस क्यूब्स और झुर्रियों को करें कम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों