हम हमेशा से यह मानते आए हैं कि ऑयल की चिकनाहट स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन सच्चाई यह है कि ऑयल की कमी से आपकी स्किन पर कई तरह की प्रॉब्मस हो सकती हैं। नेचुरल ऑयल स्किन की कई तरह से केयर हैं। जी हां ये एंटीएजिंग की तरह काम करते है, आपकी रंगत में सुधार लाते हैं और अन्य कई प्रॉब्लम्स को दूर करने में हेल्प करती हैं।
अगर आप स्किन के प्रकार के अनुसार ऑयल का इस्तेमाल करती हैं तो न तो स्किन ऑयली होती है और न ही उसके पोर्स ही बंद होते हैं। ऑयली बहुमुखी और प्रभावी होता है, साथ ही यह केमिकल स्किन केयर प्रोडक्ट की तुलना में सस्ता भी होता है। आज हम आपको बताएगें कि ऑयल का इस्तेमाल आप स्किन केयर के लिए 5 तरीके से कैसे कर सकती हैं?
Read more: जवां और हेल्दी स्किन की चाह है तो रोज खाएं डार्क चॉकलेट
मेकअप हटाने के आप बादाम, जोजोबा और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर कैस्टर, ऑलिव और सनफ्लावर ऑयल तीनों को मिक्स करके होममेड मेकअप रिमूवर बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। ऑयल प्रभावी तरीके से मेकअप निकालता है और आप मेकअप में मौजूद केमिकल से बच सकती हैं।
ऑयल क्लीजिंग, फेशियल क्लीजिंग की तरह होता है, जिसमें ऑयल मसाज पोर्स को साफ करने के लिए उपयोग किया जाता है। ऑयल क्लीजिंग में आप नेचुरल ऑयल के इस्तेमाल से स्किन के नेचुरल बैलेंस को बनाये रखने के लिए उपयोग करना है। क्लीजिंग के लिए नारियल, जोजोबा, ऑलिव और एवोकैडो तेल सबसे अच्छे विकल्प हैं। लेकिन डिप क्लीजिंग के लिए ऑलिव और कैस्टर ऑयल दोनों को मिक्स करके इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। क्योंकि कैस्टर ऑयल में क्लींजिंग, हीलिंग और एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण होते है।
1 कप बादाम के तेल के साथ 1 कप समुद्री नमक मिला लें। फिर इसमें कुछ बूंदें लैवेंडर तेल की मिलायें। नहाने के बाद स्फूर्तिदायक एक्स फोलिएंट के लिए अपनी स्किन पर इससे मसाज करें। यह स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ स्किन की सतह से डेड सेल्स को हटा देता है।
फेशियल मॉइश्चराइजर के रूप में नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। यह सामान्य लोशन की तुलना में त्वचा को अच्छे से हाइड्रेट करता है। यह ऑयल स्किन में गहराई तक जाकर स्किन के टिश्युओं को मजबूत करता है। यह डेड स्किन को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनता है। मॉइश्चराइजर के रूप में नारियल के तेल का इस्तेमाल पूरे चेहरे पर करें, साथ ही इस बात को सुनिश्चित करें कि सोने से पहले आंखों के आस-पास और होंठो पर इसे जरूर लगाये।
यह विडियो भी देखें
अपने बॉडी को मॉइश्चराइजर करने के लिए नारियल के तेल और बॉडी लोशन को बराबर मात्रा में मिलाकर हाइड्रेटिंग क्रीम बना लें। नहाने के बाद इसे अपने बॉडी पर लगा लें। खुशबू के लिए आप इसमें आवश्यक ऑयल जैसे लैवेंडर और वेनिला को मिला सकती हैं। इस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि बिना चिकनाई महसूस किए यह आपकी स्किन में अब्जार्ब हो जाती है।
आप चाहे तो ऑयल को नेचुरल परफ्यूम की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि परफ्यूम में कृत्रिम केमिकल की मौजूदगी के कारण यह स्किन पर बुरा असर डालते हैं। इसकी बजाय, मीठी खुशबू पाने के लिए अपनी स्किन पर बादाम तेल के साथ आवश्यक तेलों की कुछ बूंदों को मिलाकर लगाये।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।