नाखूनों की केयर करने के लिए एप्सम सॉल्ट को इन तीन तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर आप अपने नेल्स की अधिक बेहतर तरीके से देखभाल करना चाहती हैं तो ऐसे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

epsom salt for nail care

आज के समय में हर कोई अपनी नेल्स की अतिरिक्त केयर करता है। नेल्स आपके हाथों की ब्यूटी कई गुना बढ़ाते हैं। अमूमन अपने नेल्स को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए हम नेल पेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन उनकी नेचुरल तरीके से केयर करना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसे में एप्सम सॉल्ट आपके बेहद काम आ सकता है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन एप्सम सॉल्ट नेल्स को कई मायनों में लाभ पहुंचा सकता है। यह इनग्रोन टोनेल्स से लेकर टोनेल फंगस आदि को ठीक करने में मददगार है। इतना ही नहीं, एप्सम सॉल्ट आपके नेल्स को बेहतर तरीके से क्लीन करता है और नेल ग्रोथ में भी मददगार है।

अगर आप अपने पार्लर जाकर मेनीक्योर करवाने में अपने पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में एप्सम सॉल्ट की मदद से अपने नेल्स को अधिक खूबसूरत बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एप्सम सॉल्ट की मदद से नेल्स की केयर करने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

एप्सम सॉल्ट में नेल्स को करें सोक

नेल्स की क्लीनिंग करने के लिए पहले उसे पानी में सोक करना होता है। लेकिन अपने नेल्स को बेहतर तरीके से क्लीन करने के लिए आपको एप्सम सॉल्ट वाटर में नेल्स को सोक करना चाहिए।

home nail care tips

आवश्यक सामग्री-

  • एक बाउल गर्म पानी
  • एक बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट
  • इस्तेमाल का तरीका-
  • नेल्स को सोक करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गर्म पानी डालें।
  • अब इसमें एप्सम सॉल्ट डालकर इसे घुलने तक हिलाएं।
  • अब अपने नेल्स को एप्सम सॉल्ट के घोल में लगभग 10 से 15 मिनट तक भिगोएं।
  • करीबन दस मिनट भिगोने के बाद आप अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स की हल्के हाथों से मालिश करें।
  • अंत में, अपने हाथों को साफ पानी से धोएं और फिर उसे थपथपा कर सुखा लें।
  • आप सप्ताह में एक या दो बार एप्सम सॉल्ट वॉटर में नेल्स को सोक कर सकती हैं।

एप्सम सॉल्ट से करें स्क्रब

अपने नेल्स के साथ-साथ हाथों की देख-रेख करने के लिए आप एप्सम सॉल्ट से स्क्रब तैयार करें। इससे आपके नेल्स व हाथ अधिक बेहतर तरीके से क्लीन होते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट
  • जैतून या नारियल तेल की कुछ बूंदे
  • इस्तेमाल का तरीका-
  • सबसे पहले एप्सम सॉल्ट और जैतून तेल या नारियल तेल को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब अपने पेस्ट को अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • आप इस पेस्ट से अपने हाथों की मसाज भी कर सकते हैं।
  • मसाज करने के बाद आप कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, अपने हाथों को गर्म पानी से धोएं और थपथपा कर सुखा लें।
  • इसके बाद आप अपने नाखूनों को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइश्चराइजर या क्यूटिकल ऑयल लगाना ना भूलें।

एप्सम सॉल्ट से नेल इंफेक्शन करें दूर

नेल इंफेक्शन को दूर करने के लिए एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे आप कई तरह की नेल प्रॉब्लम्स को आसानी से दूर कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा चम्मच गर्म पानी
  • एक बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट
  • इस्तेमाल का तरीका-
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एप्सम सॉल्ट में थोड़ा सा गर्म पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को सीधे इंफेक्टिड नेल्स पर लगाएं और करीबन 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, गर्म पानी से नाखूनों को धो लें और फिर थपथपा कर सुखा लें।
  • इस तरीके को अपनाने से बैक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिल सकती है।
  • हालांकि, अगर आपको आराम नहीं मिलता है तो ऐसे में आप किसी एक्सपर्ट को एक बार अवश्य दिखाएं।

तो अब आप भी एप्सम सॉल्ट को इन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें और अपने नेल्स की अधिक बेहतर तरीके से देखभाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP