लंबे बालों के लिए इन तरीकों से करें भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल

बाल संबंधित परेशानियों से निजात पाने के लिए आप भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लंबे बालों के लिए भी भृंगराज बेहद फायदेमंद है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-05-11, 16:25 IST
tips to use bhringraj powder for long hair in hindi

खूबसूरत बालों की परिभाषा क्या है? लंबे, घने और काले? आमतौर पर जिनके बालों में यह तीनों खासियत होती है, उनके बालों को सुंदर कहा जाता है। क्या आपकी भी ख्वाहिश है कि आपके बाल लंब हो जाएं? इसके लिए आपको बालों में भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस पाउडर के उपयोग से न केवल बाल लंबे हो सकते हैं, बल्कि आप बालों संबंधित अन्य समस्याओं से भी निजात पा सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको लंबे बालों के लिए भृंगराज पाउडर के इस्तेमाल के तरीके बताएंगे।

करें यह काम

how to use bhringraj powder for long hair

आप भृंगराज पाउडर में तेल मिलाकर बालों में लगा सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • 1 चम्मच भृंगराज पाउडर
  • नारियल का तेल

क्या करें?

  • 1 चम्मच भृंगराज पाउडर में नारियल का तेल डालें।
  • अब इसे मिक्स कर लें, ताकि यह पेस्ट में बदल जाए।
  • लीजिए तैयार है लंबे बालों के लिए भृंगराज का नुस्खा।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस तेल को अपने बालों में लगाएं।
  • अब कुछ देर मसाज करें।
  • बालों में भृंगराज पाउडर को कम से कम 1 घंटे तक लगाकर रखें।
  • अपने बालों को हर्बल शैंपू से वॉश कर लें।
  • हफ्ते में दो बार इस पेस्ट को बालों में लगाने से बाल लंबे हो जाएंगे।

लगाएं यह हेयर पैक

बालों में हेयर पैक का इस्तेमाल किया जाता है। आजकल हेयर पैक बालों की देखभाल के लिए जरूरी है। आप भी लंबे बालों के लिए भृंगराज पाउडर की मदद से हेयर पैक बना सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • 1 चम्मच आंवला पाउडर
  • 1 चम्मच भृंगराज पाउडर
  • 1 चम्मच ब्राह्मी पाउडर
  • 2 3-4 चम्मच नारियल का तेल।

क्या करें?

  • एक छोटी कटोरी में सभी चीजें डालें।
  • अब इन्हें मिक्स कर लें।
  • इस पैक का इस्तेमाल बालों में करें और पाएं लंबे बाल।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • पुराने पड़े हेयर ब्रश की मदद से पैक को बालों में लगा लें।
  • हेयर पैक को बालों में तब तक लगा रहने दें जब तक कि यह सूख न जाए।
  • अब बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें।
  • हफ्ते में दो बार इस होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।

बालों में भृंगराज पाउडर के फायदे

benefits of bhringraj for hair

  • झड़ते बालों के लिए भृंगराज पाउडर बेहद लाभकारी है। इसके उपयोग से हेयर फॉल की समस्या कम हो जाएगी।
  • सफेद बाल देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। अगर आपके भी बाल सफेद हैं तो आपको भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। भृंगराज पाउडर में आवंला का गूदा मिलाने से बालों का रंग काला हो सकता है।
  • डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन न हो, इसके लिए भी भृंगराज पाउडर फायदेमंद होता है। डैंड्रफ होने पर आप भृंगराज पाउडर और नींबू का रस मिलाकर इसे स्कैल्प पर लगा सकती हैं।
  • बालों के रूखेपन को कम करने के लिए भी आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए भृंगराज पाउडर और दही का पेस्ट का इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो बार इस पेस्ट के उपयोग से बाल सिल्की हो जाएंगे।

नोट: बालों में किसी भी चीज के उपयोग से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Recommended Video

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP