herzindagi
vitamin c face pack in hindi

Shahnaz Husain : विटामिन-सी से भरपूर इस फेस पैक से पाएं चमकता चेहरा

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए विटामिन-सी का रोल अहम होता है और संतरे में ये भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
Editorial
Updated:- 2022-10-31, 22:31 IST

खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता है। इसके लिए महिलाएं महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट की मदद लेती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये सभी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट आपकी त्वचा को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं। बता दें कि आप घर में मौजूद चीजों से आप स्किन केयर कर सकती हैं।

त्वचा को चमकता हुआ बनाने के लिए विटामिन- सी बेहद जरूरी होता है। वहीं जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का कहना है कि चमकती त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, संतरे के छिलके और गुलाब जल बेहद फायदेमंद होते हैं। आइये जानते हैं फेस पैक के क्या है फायदे और इसे बनाने का तरीका।

vitamin c shahnaz husain

फेस पैक बनाने का तरीका

face pack hindi

  • घर में विटामिन- सी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके को मिक्सर में पीस लें।
  • इसमें आप थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं। (गुलाब जल के फायदे)
  • इन तीनों मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें।

इसे भी पढ़ें :  दिन और रात में इन 4 स्टेप्स से करें स्किन की देखभाल

  • इस फेस पैक को चेहरे पर लगा लें।इसे लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • कम से कम 20 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
  • करीब 20 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को पानी की मदद से साफ कर लें।
  • ऐसा करने के बाद आप फेस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

फेस पैक के फायदे

benefits of applying face pack

  • संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी मौजूद होता है जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। 
  • साथ ही ये त्वचा को मुलायम रखने के काम आता है।
  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • गुलाब जल त्वचा पर एक नेचुरल टोनर का काम करता है।
  • इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल मौजूद नहीं होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :  Face Serum : जवां और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए चेहरे पर इस्तेमाल करें रोजमेरी फेस सीरम, जानें क्या हैं फायदे

  • गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा से डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद करता है।
  • त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करने में गुलाब जल बेहद मददगार साबित होता है।
  • साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा में होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दिलाता है।
  • गुलाब जल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है।

 

इसी के साथ अगर आपको स्किन एक्सपर्ट शहनाज हुसैन द्वारा बताया गया ये विटामिन-सी से भरपूर फेस पैक घर पर बनाने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही हमें कमेंट कर जरूर बताए अपनी राय। ऐसे अन्य आर्टिकल के पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।