महिलाओं के लिए बाल केवल उनके शरीर का हिस्सा नहीं होते हैं बल्कि यह उनका सबसे प्रिय गहना होते हैं, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों की हमेशा खास देखभाल करती हैं। मगर प्रदूषण, खान-पान की गलत आदतें और केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान पहुंचता है और वह रूखे-सूखे होकर टूटने लग जाते हैं।
अगर आपके बालों में भी इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है तो समझ जाएं कि आपको बालों की एक्सट्रा केयर करने की जरूरत है। इसके लिए आप बाजार के किसी महंगे हेयर प्रोडक्ट की जगह घर पर ही कुछ आसान से नुस्खों को आजमाकर बालों की सेहत को दुरुस्त कर सकती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी बताती हैं, 'अगर बाल रूखे-सूखे और बेजान हो रहे हैं, तो इसके लिए बेस्ट ट्रीटमेंट है कि आप बालों में प्याज का रस लगाएं। मगर बालों में प्याज का रस डायरेक्ट लगाने के स्थान पर आप एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके लगाएंगी तो आपको इसके अधिक फायदे होंगे।'
रेनू जी बालों में प्याज का रस और एलोवेरा जेल को लगाने का सही तरीका और लाभ भी बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: 'आलू के रस' से इस तरह बढ़ाएं बालों में चमक और वॉल्यूम
सामग्री
विधि
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: बालों में 'एप्पल साइडर विनेगर' का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें ये बातें
1- बालों के विकास में सहायक
रेनू जी कहती हैं, 'प्याज में सल्फर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है, जिससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं। वहीं एलोवेरा जेल में भी यही गुण पाए जाते हैं। इसलिए प्याज के रस में एलोवेरा जेल मिक्स करके लगाने से बालों के झड़ने की समस्या भी कम हो जाती है और बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाती है।'
2- डैंड्रफ की समस्या होती हैं दूर
एलोवेरा जेल में एंटी डैंड्रफ गुण पाए जाते हैं, वहीं प्याज भी एंटीबैक्टीरियल होता है। इसलिए कहा जा सकता है कि इन दोनों के मिश्रण को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम हो सकती है, गलत नहीं होगा।
3- बालों को मिलता है प्रोटीन
यह बात लगभग सभी जानते हैं कि बाल केराटिन से बने होते हैं, जो एक तरह का प्रोटीन होता है। प्याज के रस में भी प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है, इसलिए इसका रस लगाने से बेजान बालों में जान आ जाती है, वहीं एलोवेरा भी बालों को हाइड्रेट रखता है और उन्हें रूखा होने से बचाता है।
नोट- रेनू जी कहती हैं, 'ऑयली बालों में भी प्याज और एलोवेरा जेल के मिश्रण को लगाया जा सकता है। इस मिश्रण में आप नींबू का रस भी मिक्स कर सकती हैं। इससे आपके स्कैल्प में एक्सट्रा ऑयल प्रोडक्शन कम हो जाएगा।'
अगर आपके बाल भी रूखे-सूखे और बेजान हो रहे हैं, तो एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इस नुस्खे को आजमा कर देखें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।