remove neck blackness

गर्दन के कालेपन को साफ करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल में हम आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से गर्दन के कालेपन को साफ किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-06-26, 00:10 IST

गर्दन पर जमा कालापन की वजह से महिलाओं को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। गर्दन काली होने की वजह इसकी सही तरीके से सफाई नहीं करना है और इसी वजह से धीरे-धीरे गर्दन पर कालापन जमने लगता है। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप गर्दन के कालेपन को साफ कर सकती हैं।

बेसन की मदद से करें काली गर्दन को साफ

बेसन में कई सारे गुण होते हैं साथ ही इसमें प्रोटीन होटा हैं जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। बेसन से जहां चेहरे पर ग्लो आता हैं तो साथ ही इसकी मदद से गर्दन पर जमे कालेपन को भी साफ किया जा सकता है।

dark neck problems and its affects

इसे भी पढ़ें: Skin Tanning: बेसन को रोजाना लगाना पड़ सकता है भारी, जानें टैनिंग हटाने का सही तरीका

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में बेसन ले।  
  • इसमें कुछ बूंद नींबू का रस डालें।  
  • इस पेस्ट को मसाज करते हुए गर्दन पर लगाएं। 
  • 10 मिनट बाद गर्दन को पानी से साफ कर लें।  
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।  

दही की मदद से साफ करें काली गर्दन

दही में भी कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए फायदेमंद है और दही की मदद से भी गर्दन का कालापन साफ किया जा सकता है।  

blackness

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में दही ले।  
  • इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं।  
  • इस पेस्ट को गर्दन पर अप्लाई करें।  
  • इसके बाद गर्दन की साफ कर लें।  
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 बार करें।  

शहद का भी किया जा सकता है इस्तेमाल

शहद कई सारे गुणों से भरपूर है इसमें औषधि गुण होते हैं साथ ही इसमें विटामिन, मिनरल्स, अमीनो एसिड्स समेत कई दूसरे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। वहीं शहद की मदद से भी गर्दन का कालापन साफ हो सकता है।  

black neck

इस तरह करें इस्तेमाल

  • थोडा-सा शहद लें ।
  • इसमें नींबू का रस मिलाएं
  • इस पेस्ट को मसाज करते हुए गर्दन पर अप्लाई करें।  
  • 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।  
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें। 

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें : हेल्दी स्किन के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट की ये टिप्स

अगर आपको काली गर्दन को साफ करने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।