आम्रपाली गुप्ता टीवी की चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं। 'कुबूल है' शो में तनवीर के किरदार में उन्हें बड़ी कामयाबी मिली थी और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आम्रपाली ने अपने टीवी करियर की शुरुआत डीडी नेशनल के शो 'खुशियां' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'प्यार के दो नाम एक राधा, एक श्याम' में किरदार निभाया था। 'नच बलिए' में भी उनकी डांस परफॉर्मेंस से दर्शक काफी एंटरटेन हुए थे। साल 2019 में आम्रपाली शो 'बहू बेगम' में सुरैया अजगर मिर्जा के किरदार में नजर आई थीं। टीवी एक्टर यश सिन्हा के साथ अपनी मैरिटल लाइफ एंजॉय कर रही आम्रपाली का एक बेटा भी है, जिसका नाम है 'कबीर'। आम्रपाली ने बेटे के होने के बाद बीच में ब्रेक लिया था, लेकिन 'इश्कबाज' के साथ एक बार फिर से वह ग्लैमर की दुनिया में लौट आईं थीं। आम्रपाली गुप्ता अपनी प्रोफेशनल लाइफ और फैमिली की रेसपॉन्सिबिलिटीज को बखूबी निभा रही हैं, लेकिन इस दौरान वह खुद को पैंपर करने पर भी पूरा ध्यान देती हैं। हेजल आइज वाली आम्रपाली अपनी खूबसूरत त्वचा के लिए अकसर तारीफ बटोरती हैं। HZ से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया अपनी खूबसूरत त्वचा का राज। आइए जानते हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में-
फ्रूट्स ना सिर्फ शरीर को एनर्जी देते हैं, बल्कि स्किन को भी ग्लोइंग बना देते हैं। इसीलिए आम्रपाली ना सिर्फ फ्रूट्स खाती हैं, बल्कि उन्हें स्किन पर भी अप्लाई कर लेती हैं। आम्रपाली बताती हैं, 'मैं जो भी फ्रूट खाने के लिए यूज करती हूं, उसे मैंने अपने चेहरे पर भी लगा लेती हूं। इसके लिए मुझे अलग से वक्त निकालने की जरूरत नहीं पड़ती और आसानी से मैं अपनी त्वचा की देखभाल कर पाती हूं। इसके अलावा मैं त्वचा पर खीरा भी लगाती हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: HerZindagi Exclusive: 'दिया और बाती' फेम दीपिका सिंह की सॉफ्ट और शाइनी स्किन का क्या है राज, जानिए
आम्रपाली गुप्ता त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए गुलाब जल और गिलिसरीन के मिश्रण वाला एक खास वॉटर यूज करती हैं। आम्रपाली बताती हैं, 'मैं त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए गुलाब जल, गिलिसरीन और नींबू को मिलाकर एक शीशी में रखती हूं और इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करती हूं। इस वॉटर से ना सिर्फ मेरी त्वचा चमकती हुई नजर आती है, बल्कि इससे त्वचा की सतह पर जमे धूल-कण भी आसानी से साफ हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दूध की मलाई को इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करके बढ़ाएं चेहरे का निखार
मेकअप करते हुए भी स्किन की स्पेशल केयर करने की जरूरत होती है। आम्रपाली गुप्ता इसे ध्यान में रखते हुए हर बार स्किन पर मेकअप अप्लाई करने से पहले अपना बनाया हुआ सीरम यूज करती हैं। आम्रपाली बताती हैं, 'मैं मेकअप से पहले दो सीरम यूज करती हूं। इसमें वैसलीन, गिलिसरीन और एलोवेरा जेल जैसे कुदरती तत्व होते हैं।'
मलाई त्वचा को भरपूर पोषण देती है और त्वचा की ड्राईनेस की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर देती है। साथ ही यह स्किन को निखारने का काम भी करती है। आम्रपाली बताती हैं, 'मैं नियमित रूप से त्वचा पर मलाई भी लगाती हूं। मलाई से चेहरे पर मसाज करने के बाद त्वचा निखरी हुई नजर आती है।'
हल्दी और बेसम का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अक्सर किया जाता है और आम्रपाली भी इसे फॉलो करती हैं। वह बताती हैं, 'मैं कभी-कभी बेसन, मलाई और हल्दी का पैक बनाकर त्वचा पर लगा लेती हूं। इससे डेड सेल्स आसानी से साफ हो जाते हैं और चेहरा ग्लो करता हुआ नजर आता है। इसके अलावा मैं मुलतानी मिट्टी और रोज वॉटर भी मिलाकर त्वचा पर लगाती हूं। इसकी खुशबू भीनी-भीनी सी और रिफ्रेशिंग लगती है।'
त्वचा को हेल्दी रखने के लिए जूस भी बहुत फायदेमंद माना जाते हैं। आम्रपाली गुप्ता बताती हैं, 'स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए मैं चुकंदर, पालक और गाजर का जूस भी लंबे वक्त तक पीती रही हूं। इसके अलावा मैं भरपूर मात्रा में पानी पीती हूं, यह शरीर के लिए बेतरीन तरीके से डीटॉक्स करता है।'
आम्रपाली त्वचा की देखभाल के लिए अपनी दादी के आजमाए हुए नुस्खे भी अपनाती हैं। आम्रपाली बताती हैं, 'मेरी दादी कहा करती थीं कि स्किन की देखभाल के लिए योग करना बहुत अच्छा है। वह वॉक पर जाने के मामले में बहुत रेगुलर थीं। उनकी यह चीज मैं आज भी फॉलो करती हूं और इससे मुझे काफी फायदा हुआ है।'
आम्रपाली गुप्ता ऐसे प्रोफेशन में हैं, जिसमें उन्हें प्रोफेशनल मेकअप की जरूरत होती है। इसीलिए मेकअप अप्लाई करने के साथ-साथ वह इसे हटाने के मामले में भी पूरी तरह सजग हैं। कई बार मेकअप हटाते वक्त लापरवाही की वजह से सतह पर मेकअप के कण रह जाते हैं, जिससे त्वचा के रोमछिद्र ब्लॉक हो जाते हैं। इससे बचाव के लिए आम्रपाली सेटाफिल का इस्तेमाल करती हैं। आम्रपाली बताती हैं, 'मेकअप यूज करने के साथ मैं स्किन केयर के लिए टोनर, क्लैंजिंग मिल्क जरूर यूज करती हूं। मैं स्किन पर सोप नहीं लगाती हूं, लेकिन सेटाफिल हमेशा यूज करती हूं।'
अगर आपको ये टिप्स काम के लगे तो इन्हें जरूर शेयर करें। ब्यूटी से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी
Image Courtesy: Instagram(@amrapali.gupta, amrapali_world)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।