बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ज्यादा उम्र में भी कैसे इतनी यंग नजर आती हैं? यह सवाल तो आपके मन में भी जरूर उठता होगा, मगर उनके यंग नजर आने के पीछे हैवी मेकअप भी हो सकता है। जाहिर है, हम आम महिलाएं केवल विशेष अवसरों पर ही मेकअप कैरी करती हैं। हमारा ज्यादा फोकस उन प्राकृतिक चीजों पर रहता है, जिनके प्रयोग से कम खर्च में हम फ्लॉलेस त्वचा पा सकते हैं।
इस वर्ष भी सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे देसी नुस्खे खूब ट्रेंड हुए, जिन्हें हम महिलाओं ने खूब आजमाया। आज हम आपको इस आर्टिकल में हरजिंदगी वेबसाइट पर दर्शकों द्वारा पसंद किए गए कुछ देसी नुस्खों के बारे में बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Skin Problems: पिंपल्स से लेकर आंखों की सूजन को कम करने के लिए ऐसे करें खीरे के रस का इस्तेमाल
त्वचा के लिए हल्दी का उपाय (Turmeric Beauty Home Remedies)
हल्दी में औषधीय गुण होते हैं। यह त्वचा की सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद है। हल्दी का इस्तेमाल प्राचीन काल से त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जाता रहा है। उबटन में हल्दी के न होने पर वह अधूरा रह जाता है, मगर अब उबटन की जगह आप हल्दी के फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चुटकी भर हल्दी आपके किसी भी फेस पैक को और भी ज्यादा असरदार बना सकती है। हल्दी का सबसे अच्छा प्रयोग बेसन के साथ होता है, मगर आप इसे चंदन, मुल्तानी मिट्टी एलोवेरा जेल, दही, दूध आदि किसी के साथ भी कर सकती हैं।
स्किन टाइटनिंग के लिए यदि आप हल्दी का फेस पैक तलाश रही हैं, तो आपको नीचे बताए गए नुस्खे को एक बार जरूरी ट्राई करना चाहिए-
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच अंडे का सफेद भाग
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
अंडे के सफेद भाग को अलग करके एक कटोरी में निकालें और उसमें एक चुटकी हल्दी डालें। इसके बाद आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
नोट- एनसीबीआई की एक रिपोर्ट के आधार पर अंडे के सफेद भाग में मौजूद प्रोटीन त्वचा के कोलेजन को बूस्ट करता है, जिससे त्वचा का ढीलापन कम होता है।
रिसर्च सोर्स लिंक-https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7555751/
कोरियन स्किन पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करें (Rice Water For Korean Beauty)
कोरियन ड्रामा आजकल भारतीयों के मध्य काफी पसंद किए जा रहे हैं और ड्रामा के साथ-साथ युवतियों को कोरियन एक्ट्रेसेस की दमकती त्वचा भी बहुत प्रभावित कर रही है। महिलाएं कोरियन स्किन ट्रीटमेंट करने के लिए उतावली हो रही हैं और बाजार में भी दर्जनों कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपको ग्लास स्किन मिल ही जाएगी। इसलिए हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे, जो आसान भी होगा और असरदार भी।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच चावल का पानी
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 5 बूंद नींबू का रस
विधि
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपके लिए यह नुस्खा बहुत ही अच्छा रहेगा। इससे त्वचा पर निकलने वाला एक्सट्रा ऑयल भी कम हो जाएगा। आपको चावल के पानी में एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिक्स करना है। इसके बाद मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए और दिन में दो बार इसे चेहरे पर इस्तेमाल करें।
इस बात का ध्यान रखें कि 15 से 20 मिनट बाद आप पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस होममेड फेशियल स्प्रे को लगाकर ओवरनाइट न छोड़ें क्योंकि इससे स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे दूसरी स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
त्वचा को यूथफुल दिखाने के लिए बेसन के उपाय (Besan For Young Skin)
बेसन का इस्तेमाल त्वचा पर प्राचीन काल से किया जा रहा है। बेसन में एक्सफोलिएटिंग और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, यह त्वचा की डेड स्किन को रिमूव करने के साथ ही त्वचा को चमकदार भी बनाता है। इतना ही नहीं, बेसन त्वचा को मुलायम भी करता है। इस वर्ष ही क्या बेसन का प्रयोग हम महिलाएं बरसों से त्वचा पर करते हुए आए हैं। बेसन के कुछ आसान नुस्खे इस बार भी हमारी वेबसाइट पर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए गए।चलिए इनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।
ऑयली त्वचा के लिए बेसन का फेस पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच दही
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
दही में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, इसके साथ ही यह त्वचा को ऑयली नहीं बनाता है। इसलिए आप एक कटोरी में दही, बेसन, हल्दी और गुलाब जल आदि मिक्स करके फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाऐं। 10 मिनट बाद आप आहिस्ता-आहिस्ता उंगलियों से चेहरे को रगड़ते हुए इस फेस पैक को रिमूव कर दें।
ड्राई स्किन के लिए बेसन का फेस पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेसन
- 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
कच्चे दूध में फैट होता है और यह ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर का काम करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप बेसन में कच्चा दूध और हल्दी आदि को मिक्स करके उबटन तैयार कर सकती हैं और इसे चेहरे पर स्क्रब करते हुए लगा सकती हैं। 10 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं।
आपको रोज इस फेस पैक को चेहरे पर नहीं लगाना है, क्योंकि इससे आपके स्किन पोर्स लार्ज हो सकते हैं, जिससे त्वचा में ढीलापन आ सकता है।
खीरे दूर होंगी स्किन प्रॉब्लम्स (Cucumber Skin Treatment)
खीरा अब बाजार में आपको 12 महीने नजर आ जाएगा। यह सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है, साथ ही त्वचा को भी हाईड्रेटेड रखता है। ऐसा कोई सीजन नहीं होता है, जब त्वचा को हाइड्रेटेड रखने की जरूरत न पड़ती हो। इसलिए पानी की अच्छी मात्रा का इनटेक करने के साथ ही आपको ऊपर से भी खीरे से बना हाइड्रेटिंग फेशियल शीट मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए। चलिए हम आपको इसे घर पर बनाने की विधि बताते हैं।
सामग्री
- 1 कटोरी खीरे का रस
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 शीट मास्क
विधि
एक कटोरी में खीरे का रस, गुलाब जल और नींबू का रस मिक्स कर लें। इस मिश्रण में शीट मास्क को डिप करें और फिर इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर बैठ जाएं। बेस्ट होगा कि आप इसे चेहरे पर लगाने से पहले कुछ देर के लिए फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। फिर आप इसे चेहरे पर लगाएंगी तो कोल्ड कम्प्रेशर से चेहरे के लार्ज पोर्स भी छोटे हो जाएंगे।
नोट- यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो इस मिश्रण में नींबू का रस मिक्स न करें।
इसे जरूर पढ़ें- Aloe Vera Gel On Face: एलोवेरा जेल से करें त्वचा की देखभाल, सर्दी के मौसम में मिलेंगे कई फायदे
चेहरे पर एलोवेरा जेल से करें टोनिंग ( Aloe Vera Gel On Face)
एलोवेरा जेल की स्किन होम रेमेडीज सदाबहार हैं। आप किसी भी मौसम में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। हरजिंदगी वेबसाइट सबसे ज्यादा चली एलोवेरा होम रेमेडीज की यदि बात की जाए, तो नीचे बताए गए नुस्खे को आप एक बार ट्राई कर सकती हैं-
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच ग्रीन-टी वॉटर
- 2 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
विधि
एलोवेरा जेल में ग्रीन-टी वॉटर डालें और फिर 2 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण से चेहरे की टोनिंग करें। आप दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। आपकी त्वचा डीप क्लीन होने के साथ ही चमकदार भी हो जाएगी। आपको बता दें कि एलोवेरा जेल में ब्लीचिंग और एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा के रंग को भी संवारती हैं।
नोट- एलोवेरा जेल का इस्तेमाल डायरेक्ट स्किन पर न करें। सेंसिटिव स्किन है तो पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे का यदि आपने अब तक प्रयोग करके नहीं देखा है, तो एक बार आपको जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों