गर्मियों में चिपचिपे बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लगाएं यह हेयर मास्क

गर्मियों में पसीने और ऑयली स्कैल्प की वजह से, कई बार बाल चिपचिपे हो जाते हैं और बालों को धोने के बाद भी बाल चिपके हुए ही दिखते हैं। ऐसे में आप इस हेयर मास्क की मदद ले सकती हैं।

 
What is the best hair routine for oily hair

गर्मियों में बढ़े हुए तापमान और तेज गर्म हवाओं का असर, हमारे शरीर, स्किन और बालों पर भी होता है। गर्मी की वजह से पसीना अधिक आता है। खासकर, जिन लोगों का स्कैल्प ऑयली है, उन्हें गर्मियों में अधिक परेशानी होती है। पसीने की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं और उनमें धूल-मिट्टी व गंदगी अधिक चिपकने लगती है। इसकी वजह से न केवल बाल चिपचिपे हो जाते हैं, बल्कि, बाल झड़ने भी लगते हैं। कई बार शैंपू से अच्छी तरह वॉश करने के बाद भी, बालों का चिपचिपापन दूर नहीं होता है। ऐसे में बाल अपनी चमक खो बैठते हैं। गर्मियों में बालों को चमकदार और सिल्की बनाने के लिए, आप घर पर आसानी से इन दो हेयर मास्क को तैयार कर सकती हैं। इससे बाल जड़ों से क्लीन होंगे और चिपचिपे भी नहीं रहेंगे।

चिपचिपे बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क

hair mask for oily hair

  • मुल्तानी मिट्टी, बालों की जड़ों से अतिरिक्त तेल को सोखती है।
  • इससे बालों की चिपचिपाहट दूर होती है और बाल डैमेज नहीं होते हैं।
  • इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं और बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
  • मुल्तानी मिट्टी बालों की डीप कंडीशनिंग होती है।
  • इस हेयर मास्क से डैंड्रफ भी दूर होता है।
  • यह एक घरेलू नु्स्खा है, जिसका उपयोग पीढ़ियों से होता आया है।
  • 1 कप मुल्तानी मिट्टी में आधा नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिलाएं।
  • इसका एक पेस्ट तैयार करे।
  • इसे बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं।
  • इसके बाद बालों को धो लें।
  • इस हेयर मास्क को लगाने के बाद, जब आप बालों को धोएंगी, तो आपको अंतर महसूस होगा।

ग्रीसी हेयर के लिए टमाटर का हेयर मास्क

tomato hair mask for greesy hair

  • टमाटर स्किन के लिए तो फायदेमंद होता ही है। लेकिन, साथ ही, इसका उपयोग बालों में भी किया जाता है।
  • टमाटर में मौजूद विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं।
  • टमाटर का हेयर मास्क, स्कैल्प को कंडीशनिंग देता है, एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है।
  • इससे डैंड्रफ दूर होता है और बाल काले व लंबे होते हैं।
  • यह हेयर मास्क, स्कैल्प का पीएच लेवल भी बैलेस करता है।
  • आप टमाटर में शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • इसके लिए, पके हुए टमाटर को मैश कर लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
  • इसे बालों में आधा घंटा लगाएं।
  • इसके बाद बाल शैंपू से धो लें।
  • बालों का चिपचिपापन दूर होगा।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें- Long Hair: सब पूछेंगे आपके लंबे-घने बालों का राज, इन 3 तेलों को मिलाकर करें मसाज

गर्मियों में चिपचिपे बालों को सिल्की और चमकदार बनाने में यह हेयर मास्क कारगर है। अगर आपको बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने का यह हेयर मास्क पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- बालों को रेशमी और मुलायम बनाने में कारगर है आपके किचन में रखी यह 1 चीज

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP