herzindagi
tips to take care of your skin in monsoon

बारिश के पानी में भीग जाने के बाद इन टिप्स की मदद से करें त्वचा की देखभाल

इस आर्टिकल में हम आपको बारिश के पानी में भीग जाने के बाद किस तरह अपनी स्किन की केयर करें ऐसी कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप त्वचा की देखभाल के लिए फॉलो कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-07-05, 00:49 IST

मानसून सीजन में सबसे ज्यादा बारिश होती हैं और ये ही वजह हैं कि इस मौसम में स्किन से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती हैं। इसी वजह से इस सीजन में स्किन की केयर करना काफी जरुरी हैं।  वहीं अगर आप इस मौसम में अ बारिश में भीग जाती हैं तो भी आपको स्किन केयर करनी चाहिए।  दरअसल, बारिश के पानी में भीगने की वजह से स्किन प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं ऐसे में स्किन की देखभाल करना जरुरी हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं और इस टिप्स को आप बारिश के पानी में भीग जाने के बाद अपनी स्किन की केयर करने के लिए फॉलो कर सकती हैं।  

नारियल तेल का करें इस्तेमाल 

coconut oil for skin care

नारियल तेल को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता हैं और ये ही वजह है कि बालों और स्किन से के लिए नारियल का तेल बेस्ट है।  वहीं अगर आप बारिश के पानी में भीग जाती हैं तो इसके बाद घर पर आकर साफ पानी से नहा लें और इसके बाद नारियल तेल की स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें।  मॉइस्चराइज  करने से जहां स्किन से जुड़ी समस्या नहीं होगी तो वहीं स्किन का ग्लो भी बना रहेगा।  

इसे भी पढ़ें: मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में ऐसे लगाएं प्रोडक्ट्स, चेहरे पर आएगा ग्लो

मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल 

बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्या न हो इसके लिए आप स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।इसके लिए आप लाइटवेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।   बारिश के पानी में भीग जाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें और इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज कर लें।  

use mostirizer at skin

क्लींजर का करें इस्तेमाल

क्लींजर का इस्तेमाल भी स्किन की केयर करने के लिए किया जा सकता है। वहीं क्लींजर का इस्तेमाल आप चेहरे को साफ़ करने के लिए कर सकती ताकि स्किन से जुड़ी समस्या न हो।  वहीं इसके लिए आप लाइट क्लींजर का इस्तेमाल करें। वहीं किस तरह का लाइट क्लींजर आपकी स्किन के लिए बेस्ट रहेगा इसके लिए आप एक्सपर्ट या डॉक्टर की मदद ले सकती हैं।  

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: स्किन रैशेज होंगे कम, आजमाएं ये नुस्खे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।