herzindagi
curly hair for silky and shiny

कर्ली बाल हो सकते हैं शाइनी और सॉफ्ट, अगर इनकी केयर करने के दौरान नहीं करेंगी ये काम

कर्ली बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं और इन टिप्स को सही तरह से फॉलो करने से बालों को ग्रोथ भी अच्छी रहेगी साथ ही सुंदर भी नजर आएंगे।  
Editorial
Updated:- 2025-02-14, 21:03 IST

बाल हेल्दी और सॉफ्ट नजर आए इसके लिए सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। लेकिन, अगर आपके बाल कर्ली हैं और आप चाहती हैं कि ये शाइनी और सॉफ्ट नजर आए तो आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इस टिप्स को फॉलो करने से जहां बाल हेल्दी होंगे तो वहीं बाल सिल्की और सॉफ्ट भी नजर आएंगे।

कंघी का न करें इस्तेमाल

tips to take care curly hair

बाल शाइनी और सॉफ्ट हो इसके लिए आप बालों पर कंघी का इस्तेमाल न करें। कर्ली बालों को कंघी करने से ये डैमेज हो जाते हैं और इस वजह से इनकी चमक भो खो जाती है। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए आप बड़े दांत वाले कंघी का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- Mehndi Hair Packs: बाल बहुत ज्‍यादा हो रहे हैं ड्राई, तो मेहंदी से घर पर बनाएं ये हेयर पैक्‍स और पाएं सुंदर लहराते हुए बाल

बालों पर जरूर करें कंडीशनर का इस्तेमाल

अगर आप चाहती है कि आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आए तो आप इन्हें धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। कंडीशनर का इस्तेमाल आप बाल सिल्की होते हैं और इनकी चमक भी बनी रहती है।

हीटिंग टूल्स न करें इस्तेमाल

कर्ली बाल के खराब होने की वजह हीटिंग टूल्स भी है। दरअसल, घुंघराले बाल मुलायम होते है और हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं तो बाल खराब हो जाते हैं। वहीं अगर आप बालों हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो इस वजह से बाल खराब हो जाते हैं। इस वजह से बाल हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें।

बालों को टॉवल न रगड़े

mn - 2025-02-08T194254.478

बाल हेल्दी और इनकी चमक बनी रहे इसके लिए धोने के बाद इन्हें सुखाने के बाद टॉवल को न रगड़े। अगर आप बालों को धोने से रगड़ने से आप बाल फ्रिजी हो सकते हैं। वहीं कर्ली बाल फ्रिजी न हो इसके लिए आप टॉवल से न रगड़ें।

इसे भी पढ़ें- बाल पतले और बेजान हो गए हैं तो डाइट में शामिल करें ओमेगा 3 फैटी एसिड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Freepik/her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।