धूल और गर्मी की वजह से नाखूनों को हो रहा है नुकसान? इस तरह करें इनकी देखभाल

धूल और गर्मी की वजह से अगर आपके नाखून पीले और कमजोर हो गए हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को उनकी देखभाल के लिए फॉलो कर सकती हैं।
image

गर्मियों के मौसम में त्वचा और बालों की केयर करने के लिए महिलाएं कई सारे प्रोडक्ट्स और घरेलू उपाय आजमाती हैं, लेकिन नाखूनों की केयर करने के मामले में वो केयरलेस हो जाती हैं। दरअसल, इस मौसम में धूल और गर्मी का असर सिर्फ त्वचा और बालों पर ही नहीं, बल्कि नाखूनों पर भी पड़ता है, जिसकी वजह से वे पीले और कमज़ोर दिखते हैं। साथ ही, वे पानी के संपर्क में आते है, वे टूट जाते हैं। इस समस्याओं से बचने के लिए इनकी सही तरीके से केयर करना जरूरी है।

नाखूनों की इस तरह करें देखभाल

इस आर्टिकल में हम आपको धूल और गर्मी से नाखूनों को हो रहे नुकसान से बचने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं. इन टिप्स को आप नाखूनों को हेल्दी और सुंदर बनाने के लिए ट्राई कर सकती हैं।

नाखूनों को करें ट्रिम

nail trim

धूल और गर्मी से नाखूनों की केयर करने के लिए आप इन्हें ट्रिम करें। दरअसल, बड़े नाखूनों में धूल-गंदगी सबसे ज्याद जमा होती है और इस वजह से ये खराब होते है। इसलिए नाखूनों को ट्रिम करके छोटा रखें साथ ही, फाइल करके एक शेप में भी रखें।

नाखूनों को करें साफ

नाखूनों हेल्दी रहें और धूल व गर्मी की वजह से इनमें जमा पीलापन साफ हो, इसके लिए आप इन्हें नियमित तोर पर साफ करें। नाखूनों को साफ करने के लिए आप इन्हें 5 से 10 मिनट तक गर्म और साबुन वाले पानी भीगा लें। इसके बाद नेल ब्रश की मदद से नाखूनों धीरे से साफ करें। इसके बाद इन्हें साफ पानी से धोकर सूखा लें।

नाखूनों को करें मॉइस्चराइज

गर्मी और धूल की वजह से नाखून ड्राई ही जाते हैं, और इसलिए इन्हें मॉइस्चराइज़ करना जरुरी है। नाखूनों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप क्रीम या नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

nail polish

नेल पॉलिश का कम करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में अगर आप नेल पॉलिश का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, तो इससे नाखूनों को नुकसान होता है और वे पीले नजर आते हैं। यह समस्या न हो, इसके लिए इस मौसम में नेल पोलिश का कम इस्तेमाल करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • नेल एक्सटेंशन का ज्यादा इस्तेमाल न करें।
  • बर्तन धोने और सफाई करते वक्त दस्ताने पहनें।
  • नाखूनों को दाँतों से चबाने की आदत छोड़ दें ।
  • नाखूनों को हार्श केमिकल या ब्लीच से बचाएं।

इन टिप्स को अपनाकर आप अपने नाखूनों को गर्मी और धूल से होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आपके नाखून हेल्दी, मज़बूत और चमकदार भी हो सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP