हर महिला चाहती हैं कि उसके बाल हेल्दी हो और इसके लिए वो कई सारे हेयर केयर रूटीन भी फॉलो करती हैं तो साथ ही कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब बालों की अच्छी प्रकार से देखभाल करने के बाद भी स्कैल्प से बदबू आती है और ऐसा कई सारे कारणों की वजह से होता है। स्कैल्प से बदबू आने की वजह से हमें कई बार लोगों के सामने जाने से शर्मिंदगी महसूस होती है लेकिन अब इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हमने ब्यूटिशन और मेकअप एक्सपर्ट छाया आनंद से बात की जिन्होंने हमें स्कैल्प से आ रही बदबू से छुटकारा पाने की कुछ टिप्स बताए हैं।
ब्यूटिशन और मेकअप एक्सपर्ट छाया आनंद ने हमें इस समस्या से निजात पाने के लिए कई सारी चीजों के बारे में बताया जिसकी मदद से आप स्कैल्प से आ रही बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। इसी के साथ एक्सपर्ट छाया आनंद ने हमे ये भी बताया किस तरह इन चीजों को अपने बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करना चाहिए।
और पढ़ें : Hair Care Tips: चमकदार बाल पाने के लिए अपनाएं ये हेयरकेयर टिप्स
एक्सपर्ट ने हमें जानकारी दी कि दही, आलू और लौकी साथ ही नींबू, शहद का इस्तेमाल करने से बालों और स्कैल्प पर आ रही बदबू को खत्म किया जा सकता है। दही, आलू और लौकी में कई सारे गुण होते हैं जो त्वचा के फायदेमंद हैं तो साथ ही बालों के लिए फायदेमंद हैं और इनकी मदद से आप बालों और स्कैल्प से आ रही बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। वहीं नींबू, शहद में कई सारे विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और मिनरल्स भी मौजूद होते हैं जिनकी मदद से बालों और स्कैल्प से आ रही बदबू को खत्म किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
और पढ़ें : एक्सपर्ट से जानिए कैसे बढ़ाएं बालों की ग्रोथ
नोट : इन चीजों का इस्तेमाल बालों को अच्छी तरह से धोंने के बाद करें। वहीं ऊपर बताई गयी चीजों को अप्लाई करने के 1 घंटे के बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।