हाथ-पैरों की खूबसूरती बनाए रखने में नाखूनों का भी अहम रोल होता है। लेकिन खराब, टूटे हुए नाखून इनकी सुंदरता को कम कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि नाखूनों की ठीक तरह से केयर की जाए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है। जिन्हें फॉलो करने से नाखून स्ट्रांग साथ ही, ये खूबसूरत और चमकदार हो सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। ये टिप्स आपके नाखूनों को स्ट्रांग खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
नाखून को मजबूत बनाने के लिए इनकी साफ-सफाई जरुरी हैं। गंदगी से नाखून कमजोर होते हैं और इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए नाखूनों को अच्छी से धोना और इनके अंदर जमा गंदगी को हटाना जरुरी है।
इसे भी पढ़ें- नेल एक्सटेंशन से नहीं हट रहा हल्दी का दाग, तो 2 रुपये की इस चीज का करें इस्तेमाल
नाखूनों को साफ करने के लिए आप सबसे पहले गुनगुने पानी लें और माइल्ड साबुन से अच्छी तरह धोएं। इसके बाद नाखूनों में जमी गंदगी नेल ब्रश की मदद से साफ करें। नमी से बचाने के लिए आप नाखूनों को अच्छे से सुखा लें।
नाखूनों को स्ट्रांग बनाने के लिए आप इन्हें मॉइस्चराइज करें और इसके लिए आप मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तमाल कर सकती हैं। इसी के साथ आप नाखूनों को मॉइस्चराइज करने के लिए नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
नारियल तेल को आप हल्का-सा गुनगुना कर लें और इसके बाद इस नाखूनों पर अप्लाई करें। ऐसा करने से नाखून मजबूत होते हैं और इनमें चमक भी आती है।
नाखून मजबूत और हेल्दी रहे, इसके लिए आप इन्हें समय-समय पर ट्रिम करें। दरअसल, बहुत लंबे नाखून टूटते हैं, जिससे वे कमजोर हो जाते हैं। नाखूनों को समय-समय पर ट्रिम करना चाहिए ताकि उनकी शेप बनी रहे आयर ग्रोथ भी अच्छी हो। नाखून को ट्रिम करने के बाद आप इसके किनारों को भी स्मूद भी करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- लंबे समय तक नाखूनों पर टिकी रहेगी नेल पॉलिश, अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।