अगर चाहिए दमकती त्वचा तो स्किन केयर रूटीन में न करें ये गलतियां

त्वचा का ध्यान रखना हर सीजन में जरूरी होता है तभी हम खूबसूरत नजर आते हैं इसके लिए आप एक्सपर्ट की राय भी ले सकती हैं।

three skin care mistakes

Skin Care Tips: स्किन का ध्यान रखना उतना ही जरूरी होता है जितना अपने शरीर का होता है। क्योंकि अगर इसपर किसी भी तरह के दाग-धब्बे नजर आते हैं तो हमारा कॉन्फिडेंस बिल्कुल कम हो जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का सही ध्यान रखें समय-समय पर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। लेकिन उसी रूटीन को जो एक्सपर्ट द्वारा आपके स्किन टाइप के हिसाब से बताया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगी तो आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। डॉ. आंचल जो कि एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं उन्होंने ऐसे ही कुछ टिप्स को हमारे साथ शेयर किया और बताया किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

किसी और के स्किन केयर रूटीन को न करें फॉलो

Glowing skin

अगर आप कम समय में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए किसी और के रूटीन को फॉलो कर रही हैं तो ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है। अलग-अलग तरह की समस्याएं हो सकती हैं साथ ही आपकी स्किन टोन भी डार्क हो सकती हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह लें और अपने स्किन टाइप के हिसाब से ही अपने रूटीन को फॉलो करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।

बदलते मौसम के हिसाब से रखें अपनी त्वचा का ध्यान

मौसम बदलने पर आपके क्लीन्ज़र, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन को बदलने की आवश्यकता हो सकती है। आप गर्मियों (दमकती त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे) में लाइट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि सर्दियों ड्राई स्किन की वजह से प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है जैसे-मॉइस्चराइजर जो हैवी वेट होता है। इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Hacks: जबरदस्त रिजल्ट पाने के लिए ये स्किन केयर हैक्स आजमाएं

ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें (Using Too Many Ingredients)

Dont Use extra Product

स्किन पर ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। इससे वो हेल्दी की जगह और खराब दिखने लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जितने प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप चेहरे पर करेंगी स्किन उतनी ही ज्यादा नुकसान झेलेगी। फिर आपको एक्ने, पिंपल्स या फिर रेशेज जैसी समस्या हो सकती है।

आप कोशिश करें कि स्किन केयर के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि वो आपके स्किन टाइप (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स) के हिसाब से आपको बताएंगे की कैसे रूटीन को आपको फॉलो करना है और किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है। इसलिए जरूरी है कि आप इन बातों का खास ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें: दमकती त्वचा पाने के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP