अपनी स्किन की केयर करने के लिए अक्सर हम सभी होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं। नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से बनने वाले ये फेस मास्क आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से पैम्पर करते हैं और इनसे स्किन को किसी तरह का नुकसान होने की संभावना बहुत कम होता है। इन्हीं इंग्रीडिएंट्स में से एक है इमली। इमली को नेचुरल स्किन लाइटनिंग के लिए एक अच्छा इंग्रीडिएंट माना जाता है।
इतना ही नहीं, यह स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जिससे स्किन अधिक स्मूथ और शाइनी नजर आती है। इमली में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इमली आपकी स्किन को अधिक यंगर बनाती है। इमली की अम्लीय प्रकृति के कारण यह पोर्स को गहराई से साफ करने, अतिरिक्त तेल, गंदगी और अशुद्धियों को हटाने में मदद करती है। इमली फेस मास्क के ढेरों फायदे हैं। हालांकि, जब आप इसे इस्तेमाल करती हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल अवश्य रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इमली फेस मास्क बनाते समय ध्यान रखी जाने वाली कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं-
जरूर करें पैच टेस्ट
अगर आप पहली बार इमली फेस मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं तो पैच टेस्ट करना बेहद ही जरूरी है। चूंकि, इमली अम्लीय होती है, इसलिए आपकी स्किन पर जलन या एलर्जी पैदा कर सकती है। पैच टेस्ट से आपको यह पता लगाने में मदद मिलती है कि आपकी स्किन पर इमली का कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है। पैच टेस्ट करने के लिए आप मास्क को अपनी कलाई के अंदर या कान के पीछे मास्क की थोड़ी मात्रा लगाएं। किसी भी तरह की रेडनेस, खुजली या जलन को चेक करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करें।
जरूर करें डायलूट
जब भी आप इमली फेस मास्क का इस्तेमाल करें तो सिर्फ इमली के पल्प को ही अपने चेहरे पर अप्लाई करने से बचें। दरअसल, इमली एसिडिक होती है और ऐसे में यह आपकी स्किन के लिए बहुत स्ट्रॉन्ग हो सकती है। आप जब भी इमली फेस मास्क बनाएं तो इसे शहद, दही या एलोवेरा जैसी सामग्री के साथ मिक्स करके डायलूट करें। इससे स्किन को अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जानें फायदे
ताजी इमली का करें इस्तेमाल
इमली फेस मास्क बनाते समय फॉलो किया जाने वाला यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन वास्तव में बहुत उपयोगी है। ताजी इमली के पल्प में प्रिजर्वेटिव्स और एडिटिव्स नहीं होते हैं, जिससे आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान होने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसमें अधिक पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। इसके लिए आप इमली के एक छोटे टुकड़े को लगभग 10-15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं, फिर इसे छानकर गूदा निकाल लें।
ना करें ओवरयूज
यह सच है कि इमली फेस मास्क से स्किन को काफी फायदा मिलता है, लेकिन फिर भी आपको इसे हर दिन इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर आप इमली के मास्क को ओवरयूज करते हैं तो इससे स्किन में रूखापन, जलन या सेंसेटिविटी बढ़ सकती है। इसलिए, आप यह सुनिश्चित करें कि आप इमली के मास्क का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार से ज़्यादा न करें।
इसे भी पढ़ें: Skin care : गर्मियों में हो रही है ड्राई स्किन की समस्या तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों