herzindagi
healthy scalp in summer care

Hair Care Tips: एक्सपर्ट की इन टिप्स की मदद से गर्मी के मौसम में स्कैल्प को रखें हेल्दी

हर मौसम में बालों को हेल्दी रखने का तरीका अलग-अलग होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम बदलने की वजह से स्कैल्प में मॉइश्चर कम और ज्यादा होने लगता है। इसलिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह मानें।
Editorial
Updated:- 2024-04-05, 19:30 IST

बदलते मौसम की वजह से हमारे बालों में मौजूद नमी कम और ज्यादा होती रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम मौसम के हिसाब से प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम इनके सही केयर रुटीन को फॉलो करना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से ये फ्रिजी और ड्राई दिखने लगते हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इसमें सबसे ज्यादा बाल चिपचिपे और फ्रिजी नजर आएंगे।

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने स्कैल्प को हेल्दी रखें, ताकि बाल हेल्दी रहें। डॉक्टर सलोनी वोहरा ने इससे जुड़ी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी को शेयर किया है। आपको बता दें कि यह एक डर्मेटोलोजिस्ट हैं जो अक्सर ऐसी वीडियो शेयर करती रहती हैं। चलिए जानते हैं कैसे स्कैल्प को रखें हेल्दी।

जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें शैंपू

Healthy scalp care

ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके बाल हेल्दी तभी नजर आएंगे। जब आप इसमें हर बार शैंपू का इस्तेमाल करेंगे। एक्सपर्ट का कहना है कि आपको शैंपू बालों में जब ज्यादा जरूरत नजर आए। तब लगाना चाहिए। इससे आपके स्कैल्प में ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल भी नहीं होता है। साथ ही बाल ड्राई नजर नहीं आते हैं।

स्कैल्प के हिसाब से चूज करें शैंपू

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Saloni Vora-Gala (@dr_salonivora)

शैंपू लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वो आपके स्कैल्प को हेल्दी रखेगा। ऐसे में अगर आपके ऑयली बाल हैं तो इसके लिए आपको सैलिसिलिक एसिड से बने शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। गर्मी में यह आपके स्कैल्प को ठंडक देता है। साथ ही हेल्दी रखने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें: Scalp Care: गंदा स्‍कैल्‍प डीप क्‍लीन करने के लिए दही के ये 3 नुस्‍खे आएंगे काम

बालों में न करें ऑयलिंग

गर्मी में बालों में ज्यादा ऑयलिंग न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बाल में डैंड्रफ की समस्या या खुजली होने लगती है। साथ ही अगर आप ऑयल लगाकर बाहर निकलती हैं तो इससे तेज धूप बालों को डैमेज कर देती है। इसलिए हफ्ते में 1 बार ऑयलिंग करें। इससे ज्यादा बालों में तेल का इस्तेमाल न करें।

इन बातों का रखें ध्यान

Healthy scalp care tips

  • अगर आपको स्कैल्प को हेल्दी रखना है तो इसके लिए आप घर से बाहर जाने से पहले टोपी लगाकर जाएं।
  • ज्यादा टाइट हेयर स्टाइल को क्रिएट न करें।
  • हेयर वॉश से पहले डेली रूटीन को फॉलो करें।
  • किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही पैच टेस्ट करें।

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्कैल्प और सिर में हो रही खुजली को ऐसे करें ठीक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।