ब्यूटीफुल और ग्लोइंग स्किन की ही तरह हम सभी काले, लंबे और घने बालों की चाहत रखती हैं। लेकिन इसके लिए आपकी स्कैल्प का हेल्दी होना भी उतना ही जरूरी है। लेकिन गलत प्रोडक्ट्स से लेकर पॉल्यूशन व केमिकल हेयर ट्रीटमेंट्स तक ऐसी कई चीजें हैं जो स्कैल्प सेंसेटिविटी को बढ़ा देती हैं। अगर किसी की स्कैल्प सेंसेटिव है तो यह बेहद जरूरी है कि वह अपनी स्कैल्प का खास ख्याल रखें, अन्यथा उसे स्कैल्प में जलन व इरिटेशन से लेकर रेडनेस यहां तक कि छोटे-छोटे दाने भी हो सकते हैं।
सेंसेटिव स्कैल्प को लेकर अगर लापरवाही बरती जाती है तो इससे आपको बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ सकती है। अक्सर यह देखा जाता है कि लंबे बाल पाने के चक्कर में हम अपनी स्कैल्प पर कुछ भी लगा लेते हैं, जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको सेंसेटिव स्कैल्प के साथ नहीं करनी चाहिए-
हेयर डाई
अगर आपी स्कैल्प सेंसेटिव है तो आपको हार्श प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। मार्केट में मिलने वाले हेयर डाई में कुछ ऐसे एलर्जेंस होते हैं, जो आपकी सेंसेटिव स्कैल्प को बहुत अधिक परेशान कर सकते हैं। इसलिए, अगर आप हेयर डाई करना ही चाहते हैं तो नेचुरल चीजों जैसे मेंहदी का इस्तेमाल करें। मेंहदी के एंटीफंगल गुण आपकी स्कैल्प को रूसी से मुक्ति दिलाते हैं। साथ ही साथ, बालों को अधिक सिल्की बनाते हैं। हालांकि, अगर आप पहली बार मेंहदी का इस्तेमाल कर रही हैं, तो पैच टेस्ट करना बिल्कुल भी ना भूलें।
गलत शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना
आजकल मार्केट में कई ब्रांड्स के अलग-अलग शैम्पू व कंडीशनर मिलते हैं, जिन्हें हम बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं। लेकिन अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है तो आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए। इन प्रोडक्ट्स में अक्सर सल्फेट, पैराबेंस और सिंथेटिक महक होती है जो स्कैल्प से नेचुरल ऑयल को हटा सकती है, जिससे आपको स्कैल्प में सूखापन और जलन की शिकायत हो सकती है। इसलिए, नेचुरल या हर्बल शैंपू व कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
बहुत अधिक हेयर वॉश करना
यह सच है कि हेल्दी हेयर के लिए स्कैल्प का क्लीन होना जरूरी है। लेकिन बहुत अधिक हेयर वॉश करने से स्कैल्प से आवश्यक तेल निकल सकते हैं, जिससे यह सूखा और अधिक सेंसेटिव हो जाती है। यह स्कैल्प के माइक्रोबायोम के नेचुरल बैलेंस को भी डिस्टर्ब कर सकता है। इससे आपकी सेंसेटिव स्कैल्प की परेशानी कई गुना बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: Hair Wash: क्या रोज धोने चाहिए बाल, एक्सपर्ट से जानें ऐसा करना सही या गलत
हैवी स्टाइलिंग प्रोडक्ट लगाना
हम सभी अपने बालों को बेहतर तरीके से स्टाइल करना चाहते हैं और उसे लंबे समय तक ऐसे ही बनाए रखना चाहते हैं। इसके लिए हैवी स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है तो आपको यह गलती करने से बचना चाहिए। दरअसल, जैल, मूस और स्प्रे जैसे प्रोडक्ट्स में अक्सर अल्कोहल और अन्य हार्श केमिकल्स होते हैं जो आपकी सेंसेटिव स्कैल्प को परेशान कर सकते हैं। वे स्कैल्प पर भी जमा हो सकते हैं, पोर्स को क्लॉग कर सकते हैं, जिससे आपको आगे समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Hair Care : अगर चाहिए हेल्दी हेयर तो बाल धोने से पहले और बाद में इन टिप्स को करें फॉलो
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों