हर महिला की चाहत होती हैं कि उसके बाल लंबे, घने और मजबूत हो और इसके लिए वो कई सारे हेयर केयर रूटीन भी फॉलो करती है। लेकिन, कुछ गलतियां ऐसी हैं जिसका असर बालों की ग्रोथ पड़ता है और इस वजह से लंबे, घने और मजबूत बालों का अरमना पूरा नहीं हो पाता। ये गलतियां जाने-अनजाने हो जाती हैं और इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर बालों को ग्रोथ पर पड़ता है।
बालों की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है। बालों को धोने के लिए आप हफ्ते में 2 दिन उन्हें अच्छी तरह से वॉश करें। बालों को शैम्पू, कंडीशनर से धोना चाहिए। लेकिन, कंडीशनर को स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए। अगर आप कंडीशनर को अगर आप स्कैल्प अप्लाई करती हैं तो इसका असर बालों की ग्रोथ पर पड़ सकता है क्योंकि जहां कंडीशनर सिर्फ बालों पर इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-बाल सुखाते समय ये टिप्स करें फॉलो, हमेशा रहेंगे हेल्दी
बालों के धोने के बाद इन्हें गलत तरह से सुखाने का असर भी बालों को ग्रोथ पड़ता है। दरअसल, कई लोग बालों तौलिये की मदद से बालों को झटक कर सुखाते हैं। ऐसा करने से स्कैल्प पर इसका असर पड़ता है और इस वजह से बालों के टूटने की समस्या पैदा हो सकती है। वहीं बालों को सुखाने के लिए आप तौलिये को सिर पर बांधकर सुखा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप इन बातों को ध्यान रखती हैं तो बालों को ग्रोथ में इजाफा होगा साथ ही इन टूटने और झड़ने की समस्या कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- स्कैल्प को साफ करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।