herzindagi
tanning removal treatment using multani mitti

Tanning Removal Treatment: धूप के कारण फीका पड़ गया है चेहरे का निखार, बस इस एक नुस्खे का करें इस्तेमाल

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन को स्किन टाइप के अनुसार फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए नेचुरल चीजें आजमाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-21, 17:31 IST

बढ़ती गर्मी और धूप में बाहर निकलने के कारण त्वचा का रंग फीका पड़ जाता है। ऐसे में त्वचा में टैनिंग होना लाजमी है। त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको मार्केट में काफी बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इनमें केमिकल मौजूद होने के कारण यह त्वचा का निखार छीन भी सकते हैं। 

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं किन घरेलू चीजों की मदद लेकर आप आसानी से रख सकते हैं त्वचा का ख्याल। साथ ही, जानेंगे त्वचा को इन चीजों से मिलने वाले फायदों के बारे में- 

टैनिंग हटाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

multani mitti on skin benefits

  • मुल्तानी मिट्टी 
  • गुलाब जल
  • खीरा

मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व चेहरे की त्वचा पर मौजूद पिंपल्स के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। (दाग-धब्बों को कम करने के उपाय)
  • त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होता है।

खीरे को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
  • इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

clear skin at home

गुलाब जल को त्वचा पर लगाने से क्या होता है?

  • यह त्वचा का पीएच लेवल बरकरार रखने में सहायता करता है।
  • डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद साबित होता है।
  • स्किन के पोर्स को साफ कर इन्हें मिनीमाइज करने का काम करता है।
  • इसे आप टोनर की तरह भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Skin Tanning: बेसन को रोजाना लगाना पड़ सकता है भारी, जानें टैनिंग हटाने का सही तरीका

टैनिंग हटाने के लिए घरेलू उपाय क्या है?

forehead tanning removal at home

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ में एक खीरे को पीसकर डालें।
  • इसमें 2 से 3 चम्मच गुलाब जल की मिला लें।
  • इन तीनों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें।
  • करीब 10 से 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार चेहरे पर आजमां सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपको चेहरे की त्वचा में कुछ ही दिनों में बदलाव नजर आने लगेगा।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको टैनिंग को कम करने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।