Cucumber On Face: चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए खीरा आएगा काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना समय-समय पर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

deep cleansing of skin using cucumber in hindi

Cucumber Benefits On Face: चेहरे की त्वचा को खूबसूरत हम सभी बनाना चाहते हैं और इसके लिए आज मार्केट में कई ब्रांड्स के अनेक प्रोडक्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं। वहीं बाहरी गंदगी और बदलते मौसम के कारण त्वचा पर मौजूद पोर्स में गंदगी जमा हो जाती है।

इसके लिए चेहरे पर फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, लेकिन बाहरी केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स की जगह आप स्किन को डीप क्लीन करने के लिए घर में रखे खीरे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें चेहरे की त्वचा पर खीरे का इस्तेमाल और जानेंगे इसके त्वचा को फायदे।

चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

cucumber for deep cleansing

  • बेसन
  • खीरा
  • शहद

खीरे को चेहरे पर लगाने के फायदे

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
  • साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

चेहरे पर शहद को लगाने के फायदे क्या हैं?

  • शहद त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
  • साथ ही यह चेहरे पर मौजूद पोर्स साफ करने में मदद करता है।
  • त्वचा को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
  • यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।

बेसन को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

  • बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी त्वचा के ऊपर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
  • त्वचा में होने वाले किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन को होने से रोकने के लिए बेसन बेहद मददगार होता है।
  • चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने के लिए बेसन बेहद फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें :K-Obsessed : खीरे के इस्तेमाल से कोरियन जैसा चमकेगा चेहरा, जानें कैसे

चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए क्या करें?

skin cleansing using cucumber

  • चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए सबसे पहले वक खीरे को पीस लें।
  • इसके बाद एक बाउल में 2 से 3 चम्मच बेसन और 2 चम्मच शहद की डालें।
  • इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और चेहरे पर लगा लें।
  • इस फेस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें।
  • फेस पैक को चेहरे पर तब तक लगा रहने दें, जब तक ये पूरी तरह से सूख न जाये।
  • चेहरे को साफ पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।
  • लगातार इस तरह से चेहरे की देखभाल करने से आपकी त्वचा जवां और निखरी हुई नजर आएगी।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करने का तरीका और इसके फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP