herzindagi
Summer body lotion for sensitive Skin ()

सेंसेटिव स्किन के लिए गर्मियों में बनाएं ये बॉडी लोशन

चिलचिलाती गर्मी का मौसम सेंसेटिव स्किन के लिए काफी परेशानी भरा हो सकता है। ऐसे में अपनी स्किन को पैम्पर करने लिए आप घर पर ही इन बॉडी लोशन को बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-02, 14:00 IST

जब गर्मी का मौसम आता है तो आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। खासतौर से, सेंसेटिव स्किन को तो तपती धूप व गर्मी के कारण अधिक परेशानी हो सकती है। ऐसे में आपको अपनी स्किन की केयर करने के लिए मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह खुद घर पर स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बनाना चाहिए।

इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है बॉडी लोशन। यह आपकी बॉडी को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। अमूमन स्किन को क्लीन करने के साथ-साथ उसकी नेचुरल नमी को रिस्टोर करने की जरूरत होती है। ऐसे में बॉडी लोशन का इस्तेमाल किया जाता है। मौसम चाहे जो भी हो, लेकिन आपको बॉडी लोशन या बॉडी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। यूं तो आपको मार्केट में कई ब्रांड्स के बॉडी लोशन मिल जाएंगे। लेकिन आप अपनी सेंसेटिव स्किन के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से बेहतरीन बॉडी लोशन बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड बॉडी लोशन के बारे में बता रहे हैं, जो सेंसेटिव स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं-

खीरा और ग्रीन टी से बनाएं बॉडी लोशन

young skin care asian woman applying body lotion arm shoulder

सेंसेटिव स्किन के लिए खीरे और ग्रीन टी की मदद से बॉडी लोशन बनाया जा सकता है। जहां खीरे का रस स्किन को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही, बॉडी के हाइड्रेशन का ख्याल रखता है। वहीं ग्रीन टी एंटी- ऑक्सीडेंट रिच होने के कारण आपकी स्किन को फायदा पहुंचाती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप खीरे का रस
  • 1/2 कप ग्रीन टी
  • 1/4 कप जोजोबा तेल
  • 1/4 कप बीवैक्स
  • कुछ बूंदे कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल

बॉडी लोशन बनाने का तरीका-

  • बॉडी लोशन बनाने से पहले बीवैक्स और जोजोबा तेल को एक डबल बॉयलर में पिघलाएं।
  • अब जब यह पिघल जाएं तो आंच से उतारकर उन्हें थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब इसमें खीरे का रस और ग्रीन टी मिलाएं।
  • अंत में, कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें और फिर कांच के जार में स्टोर करें।
  • आप तैयार बॉडी लोशन को अपनी स्किन पर अप्लाई करें।

इसे जरूर पढ़ें - बॉडी लोशन को इस समय करेंगी अप्लाई तो मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट

यह विडियो भी देखें

गुलाब जल और बादाम से बनाएं बॉडी लोशन

सेंसेटिव स्किन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को आराम और टोन करने, रेडनेस और जलन को कम करने में मदद करता है। वहीं, बादाम का तेल स्किन को हाइड्रेट करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप गुलाब जल
  • 1/4 कप बादाम का तेल
  • 1/4 कप बीवैक्स
  • 8-10 बूंदे रोज एसेंशियल ऑयल

बॉडी लोशन बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले बीवैक्स और बादाम के तेल को एक डबल बॉयलर में एक साथ पिघलाएं।
  • अब इसे आंच से उतारकर थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब इसमें धीरे-धीरे गुलाब जल डालकर मिलाते जाएं।
  • अंत में, रोज एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • जब यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसे कांच के जार में स्टोर करें।
  • आप इस सूदिंग बॉडी लोशन को नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - गुलाब जल को इस तरह करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बनाएं बॉडी लोशन

young woman using some skin lotion

एलोवेरा जेल को अपने कूलिंग और सूदिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है। यह आपकी इरिटेटिड और सनबर्न स्किन को शांत करने में मदद करता है। वहीं, नारियल का तेल आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप एलोवेरा जेल
  • 1/4 कप नारियल तेल
  • 1/4 कप शिया बटर
  • 10 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

बॉडी लोशन बनाने का तरीका-

  • नारियल तेल और शिया बटर को एक डबल बॉयलर में एक साथ पिघला लें।
  • अब इसे आंच से उतारकर थोड़ा ठंडा होने दें।
  • इसमें एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें और फिर कांच के जार में रखें।
  • आप हर दिन इसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।