By Gayatree Verma25 Jan 2018, 15:08 IST
कई बार ऐसा होता होगा कि ऑफिस में आप बैठी होंगी कि और आपके होंठ, पूरी तरह से फट गए हैं। फिर आप होंठों पर जमी डेड स्किन को अपने हाथों से निकालने लगती हैं। जबकि ये देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। आप खुद ही सोचिए कि आप किसी से बात कर रही हैं और वो अपना पूरा ध्यान होंठों पर से डेड स्किन निकालने में लगाई है। आपको भी कफ्त होगी। हर किसी को होती है और ऐसा दिखने में भी अच्छा नहीं लगता।
लेकिन अगर डेड स्किन हटाने में अच्छी नहीं लगती तो फटे होंठ भी तो अच्छे नहीं लगते। फिर इन फटे होंठों के लिए क्या किया जाए? जबकि ठंड में फटे होंठों की सबसे ज्यादा समस्या होती है।
लिप बाम का इस्तेमाल करें?
हां कर सकते हैं लेकिन उससे कुछ ही टाइम के लिए आप अपने होंठों को सॉफ्ट बना पाएंगी और इससे होंठों को लिप बाम की आदत भी लग जाएगी। जबकि कई बार लिप बाम अगर खराब क्वालिटी के हों तो वो होंठों को काला भी कर देते हैं। तो फिर क्या किया जाए?
विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो देखें।