herzindagi
hairstyle

शोल्डर लेंथ हेयर को करना है स्टाइल, तो इन सेलेब्स लुक से लें आइडियाज

अगर आपके हेयर शोल्डर लेंथ हैं तो आप इन हेयरस्टाइल को अपने बालों में ट्राई करके एक डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-13, 08:18 IST

एक परफेक्ट लुक पाने के लिए महिलाएं जितना ध्यान अपने लुक्स व आउटफिट पर देती हैं, उतना ही फोकस उनका अपने हेयरस्टाइल पर भी होता है। दरअसल, हेयरस्टाइल के जरिए पूरे लुक्स को बदला जा सकता है। ऐसे में आप हेयरस्टाइल में एक्सपेरिमेंट के जरिए अपने लुक्स के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। हालांकि, हेयरस्टाइल बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि एक ही हेयरस्टाइल हर महिला पर अच्छा नहीं लगता है। आपको अपने हेयर टाइप व हेयर लेंथ के अनुसार ही किसी हेयरस्टाइल को बनाना होता है। इतना ही नहीं, अगर आपको कोई हेयरस्टाइल बेहद पसंद है तो उसे भी आप अपने हेयर लेंथ के अनुसार मॉडिफाई कर सकती हैं।

आजकल छोटे बालों का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसी कई महिलाएं हैं, जो शोल्डर लेंथ हेयर्स रखना काफी पसंद करती हैं। हो सकता है कि आपको ऐसा लगता हो कि आप शोल्डर लेंथ हेयर में डिफरेंट स्टाइल्स नहीं बना सकती हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो शोल्डर लेंथ हेयर पर काफी अच्छे लगते हैं-

स्लीक हेयर लुक

shoulder length hairstyle ()

अगर आपको ओपन हेयर रखना पसंद हैं तो यह हेयरस्टाइल आपको बेहद पसंद आएगा। इसके लिए आप पहले अपने बालों को कॉम्ब करके मिडिल या साइड पार्टिंग करें। इसके बाद हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्लीक स्ट्रेट लुक दें। यह देखने में बेहद ही स्टनिंग लगता है। आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

मैसी बन हेयरस्टाइल

messy bun hairstyle

आमतौर पर, लड़कियां मानती हैं कि शोल्डर लेंथ हेयर में बन नहीं बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हैं। अगर आप चाहें तो एक मैसी लो बन बना सकती हैं। हालांकि, यह बन उतना अधिक हैवी या वॉल्यूम नहीं देगा। इसके लिए बालों को कॉम्ब करें और पीछे ले जाएं। अब बैक में सारे बालों को लेकर हल्का ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं। अंत में इसे रबर से सिक्योर कर दें। चूंकि आपके बाल छोटे हैं तो ऐसे में आपको कुछ पिन्स की भी आवश्यकता होगी, ताकि आपका बन जल्दी से खुले नहीं।

वेव्स हेयर लुक

quick hairstyle

अगर आप अपने शोल्डर लेंथ हेयर में लाइट वॉल्यूम एड करना चाहती हैं तो ऐसे में वेव्स हेयर लुक क्रिएट किया जा सकता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर मिडिल पार्टिंग करें। अब आप हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को घुमाते हुए वेव्स लुक दें। यह हेयरस्टाइल बेहद ही एलीगेंट लगता है और आप बिना किसी परेशानी के इसे केजुअल्स से लेकर पार्टीज में कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स

कर्ल पोनीटेल हेयरस्टाइल

bun hairstyle

अगर आप अपने बालों में एक वॉल्यूम क्रिएट करना चाहती हैं तो कर्ल पोनीटेल हेयरस्टाइल ट्राई किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करते हुए मिडिल पार्टिंग करें। अब सारे बालों को पीछे ले जाकर पोनीटेल बनाएं। अब आप पोनीटेल हेयर को कर्लर की मदद से कर्ल करते हुए एक स्मार्ट लुक दें। यह सिंपल होकर भी एक यूनिक हेयरस्टाइल नजर आता है और आपके लुक को खास बनाता है।

इसे भी पढ़ें:दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

मल्टीब्रेड हेयरस्टाइल

braids hairstyle

शोल्डर लेंथ हेयर में मल्टीब्रेड एक चिक लुक देती हैं। अगर आप हर बार से अलग कुछ करना चाहती हैं तो बालों में मल्टब्रेड्स ट्राई करें। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप बालों को चार या पांच सेक्शन में डिवाइड करें और हर सेक्शन को सेक्शन पिन की मदद से सिक्योर करें। अब एक सेक्शन लें और उससे ब्रेड बनाती जाएं। आप बालों की लेंथ के एंड तक ब्रेड बनाएं और फिर रबर की मदद से इसे सिक्योर करें। इसी तरह एक-एक करके अन्य सेक्शन्स लें और उनसे भी ब्रेड बनाएं। आपका मल्टीब्रेड हेयरस्टाइल बनकर रेडी है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।